माँ धरती का शोषण नहीं दोहन करें – फादर पी विक्टर

सेंट जॉन्स स्कूल,सिद्दीकपुर जौनपुर में शनिवार को अर्थ आवर डे मनाया गया।धरती के संरक्षण के लिए हर साल मार्च महीने के अंतिम शनिवार को रात 8:30 बजे दुनिया भर में लाखों लोग एक घंटे के लिए अपने घर कार्यालय प्रतिष्ठान की लाइटें बंद करके धरती की बेहतरी के लिए एकजुट होते हैं।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ,अध्यापक तथा अध्यापिकाओं ने धरती संरक्षण के लिए रात 8.30 से 9.30 तक लाइट बंद करने का संकल्प लिया।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर ने कहा कि धरती हम सब की माँ हैं,इसलिए धरती संरक्षण की जिम्मेदारी हम सब की है।

धरती का दोहन करने से धरती प्रसन्न होकर हमारे लिए खनिज-लवण,फल-फूल,धन-धान्य आदि प्रदान करती है पर शोषण करने वह दुखी होती है जिससे प्राकृतिक आपदा आदि आते हैं।धरती का शोषण अत्यधिक उपभोक्तावादी होने का परिणाम है।जरूरत से अधिक चीजों का उपभोग की प्रवृत्ति बनती जा रही है।पानी-बिजली का उपभोग असीमित मात्रा में हो रहा है जिससे धरती प्रदूषित हो रही है।इस पर रोक लगाने की जरूरत है।इस प्रदूषण को रोकने के लिए प्रतीकात्मक रूप से शनिवार की रात एक घण्टे लाइट बंद रखी गयी।

About Post Author