यूथ रूरल एंटरप्रेन्योर फाउंडेशन के सेंटर फार एक्सेलंस के प्रोजेक्ट आफिस का गाजीपुर में उद्घाटन सम्पन्न
जिस दिन से चला हूं मेरी मंजिल पर है नजर.आंखों ने कभी मील का पत्थर नहीं देखा-संजय राय

किसानो और युवाओ को आत्मनिर्भर भारतीय बनाने के लिए संकल्प करके गाजीपुर जिले के गाँव करैला, पोस्ट सहेड़ी में चालू हुआ यूथ रूरल एंटरप्रेन्योर फाउंडेशन द्वारा संचालित सेंटर फॉर एक्सेलंस की प्रोजेक्ट ऑफिस का शुभ उद्घाटन 21 मार्च रविवार के दिन, संस्था के मुख्य संयोजक एवं फाउंडर और लाखो युवाओ के स्वप्नों की धरोहर,संजय राय “शेरपुरिया” के कर कमलो से फीता काटने के पश्चात संपन्न हुआ I इस उद्घाटन समारोह में गाजीपुर, वाराणसी और दिल्ली से अनेक महानुभावो ने उपस्थित होकर इस कार्क्रम को सफल बनाया।

साथ में गाजीपुर जिले के खुद को आत्मनिर्भर भारतीय बनाने का संकल्प करके निकले असंख्य युवाओ की भी उपस्थिति रही।
यहाँ पर उल्लेखनीय है की, 16 फरवरी2021 वसंत पंचमी के दिन, यहाँ पर परम पूज्यनीय शंकाराचार्य जी के कर-कमलो से भूमिपूजन सम्पन्न हुआ था।इस शानदार भूमि पूजन कार्यक्रम में देश के और राज्य के कई मंत्रियो, सांसदो और फिल्म स्टारों.राजनैतिक.समाजसेवी. शिक्षाविद. की उपस्थिति में हजारो युवाओ ने प्रधानमंत्री जी के स्वप्न और संकल्प, “आत्मनिर्भर भारत” को सफल बनाने का आह्वान किया था। भूमिपूजन होने के दुसरे दिन से ही सेंटर निर्माण का कार्य तेज गति से चालू हुआ और 21 मार्च रविवार को उन्होंने अपने प्रोजेक्ट ऑफिस का उद्घाटन किया।

संजय राय “शेरपुरिया”जो देश के जाने माने उद्योगपति और वरिष्ठ समाज सेवी है आप गाजीपुर जिले के ही मुहम्मदाबाद तहसील के शेरपुर के मूल निवासी है।आपने जीवन में अथक परिश्रम एवम लंबे संघर्ष के पश्चात राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है।आपके पास सकारात्मक सोच के साथ साथ बेरोजगारी दूर करने का महामंत्र है।आप नौजवानों के लिए प्रेरणादायक एवं मार्गदर्शक हैं।पिछले दस सालो से संजय राय समाज के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए निकल पड़े है और उन्होंने देश के लाखो युवाओ को स्वरोजगार के जरिये आत्मनिर्भर बनाने का दृढ संकल्प किया है Iसंजय राय ने राजधानी दिल्ली में स्थित मजलिस पार्क विस्तार में पाकिस्तान से आए सैकडो विस्थापित हिन्दू परिवारों को पुन:स्थापित किया और वहा के युवाओ एवं महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने की प्रमाणिक कोशिश की I उनका यह मानना है की जिस समाज के द्वारा मुझे यह पद, प्रतिष्ठा और पैसा मिला है,उसका लाभ समाज के हर ब्यक्ति तक पहुंचे।इसी भाव से वह समाज के प्रति कृतज्ञ होने के नाते अपना सारा जीवन समाज सेवा एवम गाजीपुर के साथ साथ देश के युवाओं की बेरोजगारी दूर कर के उन्हे रोजगार मुहैया करेंगे और आने वाले दस साल में देश के लाखो युवाओ को आत्मनिर्भर बनाएँगे।
संजय राय ने कहा की नौजवान कृषि से दूर हो रहे है.खेती को घाटे वाला कार्य मान लिया गया है जबकी नये तकनीकी का प्रयोग कर कम जमीन से ज्यादा मुनाफा कमाया जा सकता है।हमें वर्तमान समय के साथ साथ आधुनिक होने की आवश्यकता है।समय के साथ सकारात्मक सोच के साथ प्रयास करने पर सफलता अवश्य प्राप्त होगी।उन्होने कहा की कुछ लोग यैसे होते हैं जो हर दम अपने दुखो की गीत गाते हैं.दिवाली हो या हो होली सदा मातम मनाते हैं.पर दुनिया उन्हीं की रागिनी पर झूमती है हरदम.जो जलती चिता पर बैठ कर वीणा बजाते हैं।हमारा नारा है हर हाथ में काम.हर जेब में दाम।संजय राय ने कहा की मेरा प्रण है की मै आने वाले समय में गाजीपुर के हर बेरोजगार नौजवान को उसे बिधिवत ट्रेनिंग के पश्चात रोजगार मुहैया कराउंगा।इस सेंटर पर आधुनिक तकनीकी से कृषि.डेयरी.मछली पालन समेत अन्य प्रोजेक्ट की ट्रेनिंग दी जायेगी।यहां हर नौजवान को उसकी रूचि के हिसाब से प्रशिक्षण दिया जायेगा।आने वाले 16 फरवरी तक गाजीपुर में इस सेंटर का असर धरातल पर निश्चित रूप से दिखाई देने लगेगा।संजय राय ने कहा की जिस दिन से चला हूं मेरी मंजिल पर है नजर.आंखों ने कभी मील का पत्थर नहीं देखा। वसंत पंचमी को हम अपने एक वर्ष की उपलब्धि के साथ यहां के लोगों से मिलेंगे।इस अवसर पर वरिष्ठ सपा नेता राजेश राय पप्पू प्रबन्धक जनता जनार्दन इण्टर कालेज गांधीनगर. पूर्व प्रधान शेरपुर जय प्रकाश राय.पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मुहम्मदाबाद अवधेश राय.अंकित राय.गर्वजीत सिंह.विकास सिंह.राघवेन्द्र उपाध्याय बुच्चू बाबा समेत हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।