March 25, 2025

समूची प्रकृति को जीतने का एकमात्र साधन विनयता है। उपासना में साधक और साध्य का मन एक हो जाता है-आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी

कुम्भ नगरी हरिद्वार में पतितपावनी माँ गंगा के तट पर महाकुम्भ 2021 के अंतर्गत जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि जी महाराज के श्रीमुख से भवतारिणी श्रीमद्भागवत कथा का ‘द्वितीय दिवस’ सम्पन्न हुआ।

द्वितीय दिवस की कथा के आरंभ में पूज्य “आचार्यश्री” जी कहते हैं कि कथा हम इसलिए सुनते हैं कि हमारा चरित्र बड़ा बन सकें, हम विराटता को उपार्जित कर सकें। अन्तःकरण की निर्भयता और विनम्रता ही कथा का फलादेश है। समूची प्रकृति को जीतने का एकमात्र साधन विनयता है। उपासना में साधक और साध्य का मन एक हो जाता है। परीक्षित उपाख्यान में पूज्य “आचार्यश्री” जी कहते हैं कि परमात्मा ही गुरु के रूप में जीवन में प्रकट होते हैं। अच्छे मार्गदर्शक या तो पुण्य से मिलते हैं या भगवत्कृपा से !! जिस दिन आप मूल प्रकृति में, स्वभाव में लौटेंगे, देहयात्रा से विमुख होंगे, अंतर्मुखी होंगे तो आप अपने भीतर विद्यमान परमात्मा से साक्षात्कार कर लेंगे, तीर्थ से मिल लेगें।

‘पूज्यश्री’ कहते हैं कि विपत्ति काल में पूर्वजों का, महापुरुषों का और ईश्वर का स्मरण करना चाहिए। श्रृंगी ऋषि के पुत्र से श्रापित होने पर राजा परीक्षित स्मरण करने लगे कि गर्भ में मुझे मारने के लिए ब्रह्मास्त्र आया था। हे प्रभु ! उस समय आपने नारायण बनकर शस्त्र से हमारी रक्षा की थी। आज मुझसे किसी तपस्वी ऋषि का अपमान हुआ है, इसलिए शास्त्र से रक्षा के लिए आप गुरु बनकर जीवन में आइये। परीक्षित की प्रार्थना करने पर जैसे प्राची से सूर्य का उदय होता है वैसे ही शुकदेव मुनि प्रकट हो गए। ‘पूज्यश्री’ कहते हैं कि अंतःकरण की निर्भयता सत्संग का फलादेश है। इस प्रकार परीक्षित के प्रश्न और शुकदेव मुनि द्वारा भगवान के गुणानुवादों के वर्णन से राजा सहज हो गए।

तदनन्तर पूज्य “आचार्यश्री” जी ने सृष्टि के आरंभ की कथा सुनाई ! ‘पूज्यश्री’ कहते हैं कि कल्पांत में नारायण और उनके नाभि कमल से ब्रह्मा जी का जन्म हुआ। ब्रह्मा जी से मनु शतरूपा हुए और वहीं से मैथुनी सृष्टि का प्रारम्भ हुआ।

इस अवसर पर प्रभु प्रेमी संघ की अध्यक्षा पूजनीया महामंडलेश्वर स्वामी नैसर्गिका गिरि जी, महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी अपूर्वानन्द गिरि जी, महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी ललितानन्द गिरि जी, पूज्य स्वामी सोमदेव गिरि जी, पूज्य स्वामी कैलाशानन्द गिरि जी, न्यासी गण एवं बड़ी संख्या में साधक गण उपस्थित रहे।

About Post Author