पूर्व प्रधानमंत्री के बाद पूर्वांचल के लाल सिद्धार्थ की भारत यात्रा

भारत यात्रा की शुरूवात सात मार्च को ग़ाज़ीपुर जिले से हुई । ग़ाज़ीपुर जिले से होते हुए यह यात्रा जमानियाँ , चंदौली , वाराणसी , भदोही, प्रयागराज, रायबरेली , लखनऊ, हरदोई , सीतापुर, शाहजहाँपुर , पीलीभीत, रामपुर होते हुए उतराखंड के हरिद्वार पहुँची जहाँ हरिद्वार मे रहने वाले पूर्वांचल के लोगों ने यात्रा का स्वागत किया और सिद्धार्थ को सम्मानित किया और कहा की पूर्वांचल से पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चंद्र्शेखर के बाद यह कोई पहला युवा है जो भारत की यात्रा पर निकला है वह भी इतनी कम उम्र में और लोगों को आपस में जोड़ने का कार्य कर रहा है ।

सिद्धार्थ के साथ अभिषेक , हिमांशु एवं राहुल सेवार्थ भारत यात्रा पर निकले हुए हैं । इस यात्रा का उदेश्य लोगों से एक मुट्ठी केवल अनाज जुटा कर लोगों को जीवनदान देने के किए प्रेरित करना है । सिद्धार्थ इस अनाज को जरूरतमंद लोगों को वितरित करेंगे । इस यात्रा के दौरान हर जिले के कुछ प्रमुख समाजसेवी व किसानों को सम्मानित भी किया जा रहा है । साथ ही अलग अलग कालेज के विद्यार्थियों को ग्रामीण स्वरोज़गार के लिए प्रेरित किया जा रहा है ।