पूर्व मंत्री नारद राय ने स्व० राम जी राय को अर्पित की श्रद्धांजलि

गाजीपुर जनपद के राम जी राय जी (पूर्व प्रधान एवं प्रधानाध्यापक) असावर गाजीपुर का हृदय गति रुकने से दिन शुक्रवार दिनांक 5/3/2021 को निधन हो गया।मुखाग्नि उनके पुत्र प्रदीप राय के द्वारा दी गयी। जिनका ब्रह्मभोज और श्रद्धांजलि सभा दिनांक 17/3/2021 दिन बुधवार को सुनिश्चित किया गया है।राम जी राय के निधन पर सपा नेता पूर्व मंत्री नारद राय ने असावर पहुंच कर भाई भरत राय.पुत्र प्रदीप राय.कृष्णा नन्द राय. समेत परिजनों से मुलाकात कर शोक ब्यक्त किया।

उन्होने स्व०राम जी राय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।बिजेन्द्र राय.हरिशंकर राय.विनय कुमार राय.राजेश राय पप्पू.विजय शंकर राय भाजपा नेता.वीरेन्द्र राय.विजेन्द्र सिंह.राजेन्द्र चौधरी.डाक्टर सानन्द सिंह प्रबन्ध निदेशक सत्यदेव ग्रुप्स आफ कालेजेज गाधिपुरम बोरसिया गाजीपुर.कमलेश राय शर्मा.राधेश्याम यादव ब्लॉक अध्यक्ष समाजवादी पार्टी उदयनारायण राय.
टुनटुन सिंह. रामसागर यादव. विष्णुदेव पांडेय. बुनेला यादव. कृष्णानन्द राय भाजपा नेता. श्यामबहादुर राय.संपूर्णानंद उपाध्याय.श्रीकान्त राय. किसान नेता.समेत ढेर सारे लोगों ने असावर पहुंच कर शोक ब्यक्त किया है।