डालिम्स सनबीम गांधीनगर में छात्र छात्राओं का किया गया भव्य स्वागत

गाजीपुर जनपद के डालिम्स सनबीम स्कूल गाँधीनगर में कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों का लगभग 11 महीनों बाद स्कूल आने पे चंदन का तिलक लगा करके पुष्प वर्षा के साथ स्कूल की शिक्षिकाओं नेहा राय.अनुष्का गुप्ता एवं पूजा सिंह द्वारा स्वागत किया गया।

इसके पूर्व स्कूल के मुख्य द्वार पर सभी बच्चों का तापमान नापा गया एवं उनको सैनेटाईज़र का उपयोग करवाया गया।
बच्चों के लिए शिक्षकों ने एक खुबसूरत सेल्फ़ी बूथ भी बनाया था।जहां आने वाले बच्चों ने सेल्फी ली।बच्चों के स्वागत के लिए स्कूल को फूल एवं ग़ुब्बारों से बहुत ही खुबसूरत ढंग से सजाया गया था।

इस समय कक्षा एक से नौ तक की कक्षाएं शुरू हो गयी हैं।नये छात्र छात्राओं के नामांकन का कार्य भी वसंत पंचमी के दिन से प्रारम्भ है।

डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर के प्रबंधक हर्ष राय ने प्रार्थना सभा में कहा की सर्वप्रथम आप सभी बच्चों का विद्यालय में स्वागत है।इतने दिनो के बाद आप सभी को वापस यहां देख के काफ़ी अच्छा लग रहा है।कोरोना से सम्बंधित सभी निर्देशो का हमें अभी भी कड़ाई से पालन करना है ।कोरोना काल में इस सत्र की पढ़ाई का जो भी नुक़सान हुआ है उसको हम अगले वर्ष समर कैम्प लगा के भरपाई करने का प्रयास करेंगे।सी बी एस ई एवं शिक्षा मंत्रालय के निर्देश के अनुसार हमें सत्र 2020-21 को होली से पूर्व परीक्षा आयोजित कर समाप्त करना है।
