स्टार्ट अप मेडिकेयर इ हाल्ट का उद्घाटन अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा.उमेश सिन्हा एवं उपजिलाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता के द्वारा

गाजीपुर। शहीद पार्क मुहम्मदाबाद में लगे एक स्टार्ट अप मेडिकेयर इ हाल्ट का उद्घाटन सुबह अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. उमेश सिन्हा ने और दूसरे मेडिकेयर इ हाल्ट का शुभारंभ उपजिलाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता ने फीता काटकर किया। इस दौरान 63 लोगों के स्वास्थ की जांच की गई।

उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता ने कहां कि स्टार्ट अप मेडकेयर इ हाल्ट से लोगों के स्वास्थ की जांच और उनके अंदर के रोग की पहचान हो जाने पर उन्हें अपना इलाज कराने में सुविधा मिलेगी। यह एक सराहनीय कार्य है। स्टार्टअप के संस्थापक फरहान खान ने बताया कि भारत संयुक्त राष्ट्र संगठन के सतत् विकास लक्ष्य में 117वां स्थान पर है और भारत में उत्तर प्रदेश 23वें स्थान पर है। स्टार्टअप का लक्ष्य उत्तम स्वास्थ्य और खुशहाली में भारत को मजबूत करने का है, जिससे विश्व में भारत और देश में उत्तर प्रदेश का स्थान बेहतर हो सके। उन्होंने कहां कि स्टार्ट अप मेडिकेयर इ हाल्ट का आयोजन जगह-जगह पर कर लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें स्वस्थ रहने के उपाय की जानकारी दी जाएगी।

दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष मो. तन्हाई खां ने कहां कि देश के विकास के लिए स्वस्थ भारत का होना अति आवश्यक है। इस तरह के कार्यक्रम से लोगो को स्वस्थ रहने के प्रति जागरूक किया जा सकेगा। इस अवसर पर व्यापार मंडल के मंत्री दीपू वर्मा, भाजपा नेता राजेश राय बागी, विशाल राय, रजा हुसेन खां एडवोकेट, रामअवध यादव, संतोष प्रधान, नफीस खान, मो. शाहिद, खुर्शीद अंसारी, सतीश चन्द्र भारती, इमरान खान, अरशद खान, प्रमोद कुमार राय, अमित वारिस, काशिफ आदि मौजूद रहे।

About Post Author