विद्यालय बच्चों को जीवन में आनेवाली परीक्षाओं के लिए तैयार करते हैं – फादर पी. विक्टर
सेंट जान्स स्कूल,सिद्दीकपुर,जौनपुर में वार्षिक परीक्षा प्रारम्भ

सेंटजॉन्स स्कूल,सिद्दीकपुर, जौनपुर में वार्षिक परीक्षा प्रारम्भ हुई।इस परीक्षा में बाईस सौ से अधिक विद्यार्थी भाग ले रहे हैं।कक्षा 9 वीं और कक्षा 11 वीं की परीक्षा विद्यालय में ही ऑफलाइन हो रही है जबकि कक्षा एलकेजी से आठवीं तक की परीक्षा ऑनलाइन हो रही है।प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर ने बताया कि कहीं कहीं पर कोविड संक्रमण की सूचनाएँ मिल रही हैं इसलिए विद्यालय प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर एलकेजी से आठवीं तक के बच्चों की ऑनलाइन परीक्षा कराने का निर्णय लिया। छोटे बच्चे मासूम हैं और उनकी सुरक्षा का ख्याल रखना जरूरी है।

प्रधानाचार्य फादर विक्टर ने यह भी बताया कि कक्षा 10 वीं और 12 वीं की कक्षाएँ नियमित रूप से चल रहीं हैं ताकि उनकी बोर्ड परीक्षा की तैयारी अच्छे ढंग से हो सके।प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि परीक्षा एक उत्सव है।परीक्षा को उत्सव की भाँति हर्षोल्लास के साथ स्वीकार करना चाहिए।विद्यालय समय समय पर परीक्षाओं के माध्यम से बच्चों को जीवन में आनेवाली की परीक्षाओं के लिए तैयार करते हैं ताकि जब जीवन की परीक्षा में विपरीत समय आए तो बच्चे न घबराएँ तथा उनका मुकाबला हँसते हुए करें।फादर ने परीक्षा के लिए बच्चों शुभकामना एवं आशीर्वाद दिया और उम्मीद की कि अगले सत्र से विद्यालय में पठन-पाठन सुचारू रूप से होने लगेगा।