तृतीय पुण्यतिथि पर लोगों ने स्व०नागेन्द्र प्रसाद राय को दी श्रद्धांजलि

स्व० नागेन्द्र प्रसाद राय पूर्व प्रबंधक,जनता जनार्दन इंटर कॉलेज,गाँधीनगर की तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर डालिम्स सनबीम स्कूल,गाँधीनगर के प्रांगण में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

ददरी घाट गाजीपुर स्थित अरविन्द राय के आवास पर भी श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में श्रीमती शारदा देवी. अरविन्द राय अभियंता. राजेश राय पप्पू वरिष्ठ सपा नेता एवं प्रबन्धक जनता जनार्दन इण्टर कालेज गांधीनगर.हिमांशु राय.हर्ष राय.पौरूष राय समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर मे आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में डालिम्स सनबीम स्कूल के डायरेक्टर हर्ष राय के द्वारा महिलाओं को वस्त्र वितरण किया गया।

इस कार्यक्रम में अमित राय.विनोद शर्मा. मिंकू राय.राजेश राय.नेहा राय.निधि सिंह.मुकेश राय.राम जी राय.शशि भूषण राय.नरेन्द्र राय.राहुल पाण्डेय. सुधीर श्रीवास्तव. दिवाकर पाण्डेय.चुन्नु यादव मधुकर पाण्डेय समेत सरज़ू राय मेमोरीयल पी जी कॉलेज , जनता जनार्दन इंटर कॉलेज के अध्यापक गण.स्टाफ़ एवं अन्य सम्मानित लोगों ने भाग लेकर स्व०नागेन्द्र प्रसाद राय की पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित किया।

