6000 किलोमीटर की यात्रा 40 दिनों में कन्याकुमारी से हरिद्वार जाकर पूर्ण होगी-आचार्य अविनाश

आज प्रातः हैदराबाद के पेदाम्मा मंदिर से धर्म ध्वजा के साथ कुम्भ संदेश यात्रा का शुभारंभ किया गया।
कुम्भ संदेश यात्रा के शुभारंभ पर उत्तर भारत से दक्षिण भारत की पुण्य भूमि गए हुए ज्योतिषाचार्य आचार्य अविनाश राय ने कहा कि यह 6000 किलोमीटर की यात्रा 40 दिनों में कन्याकुमारी से हरिद्वार जाकर पूर्ण होगी। जिसका मूल उद्देश्य दक्षिण भारत से चलकर पूरे भारतवर्ष में पूण्य स्थलों पर चार मठों की स्थापना करने वाले पूज्य जगतगुरु शंकराचार्य जी के कार्यों को आगे बढाते हुए भारत की प्राच्य विधा वैदिक ज्योतिष को भारत भूमि से विश्व पटल पर स्थापित कर विश्व का कल्याण प्रथम लक्ष्य है। हम वसुधैव कुटुम्बकम की अवधारणा के साथ इस यात्रा की ध्वजा लेकर पूरे भारतवर्ष पैदल यात्रा कर कुम्भ के रहस्यों को उद्घाटित करेंगे और सनातन धर्म के पूज्य शंकराचार्य के संदेश की अलख जगायेंगे ताकि विश्व का कल्याण हो।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तेलंगाना प्लानिंग बोर्ड के उपाध्यक्ष बी. विनोद कुमार थे। विशिष्ट अतिथि एमएलसी श्रीमती कलवाकुन्तला जी थीं व प्रयाग से हैदराबाद पहुंच कर इस यात्रा की ध्वजा लेकर चलने वाले आचार्य अविनाश राय सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

About Post Author