सेंटर फार एक्सीलेंस का भूमि पूजन कार्यक्रम करैला गाजीपुर में शानदार ढंग से सम्पन्न

गाजीपुर जनपद में यूथ रूरल एंटरप्रेन्योर फाउंडेशन के तत्वावधान में सेंटर फार एक्सीलेंस का भूमि पूजन कार्यक्रम करैला
ग्राम सभा में जगत गुरु परम पूज्य स्वामी शंकराचार्य, सम्प्रदाय श्री शारदा पीठ के पीठाधीश्वर स्वरूपानन्द्रेंद सरस्वती महाराज के द्वारा भूमि पूजन से किया गया।

उन्होंने आयोजक संजय राय शेरपुरिया को अपना आशीर्वाद दिया और इस आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी। संजय राय शेरपुरिया ने अपने संस्था के संदर्भ में
अतिथियों को अवगत कराया कि सेंटर फार एक्सीलेंस गाजीपुर में यूथ
रूरल एंटरप्रेन्योर फाउंडेशन द्वारा युवाओं, किसानों और बेरोजगारों को अद्यतन तरीके से एकीकृत खेती और पशुपालन करने का मौका.बेरोजगारों को अपने ही गांव अपने ही राज्य में सरल तरीके से स्वरोजगारी का अवसर तथा मांग
आधारित कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से विविध रोजगारों के लिए अपने राज्य के कौशल कारीगरों को शिक्षित करके अलग-अलग रोजगारी की सुविधा प्रदान करने के लिए तैयार करना है।

मंच से हमेशा हर हाथ में काम, हर जेब में दाम का नारा लगता रहा।संजय राय ने कहा की गाजीपुर टू ग्रेटर गाजीपुर की शुरुआत आज वसंत पंचमी के दिन हो गयी है।हम अगले साल पुनः वसंत पंचमी के दिन अपने एक वर्ष के उपलब्धि के साथ यहीं करैला में पुनः आप सभी के सामने उपस्थित होंगे कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह व प्रदेश कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक कार्यक्रम में नही आ पाये लेकिन मंत्री सूर्यप्रताप शाही,मंत्री उपेंद्र तिवारी.काशी विश्वनाथ मंदिर के पुजारी श्रीकान्त तिवारी. एमएलसी विशाल सिंह चंचल.

गायक अभिनेता सह सांसद मनोज तिवारी. गायक अभिनेता पवन सिंह.राष्ट्रीय क्रान्तिकारी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय.समाजसेवी अरबिन्द राय.जिलाध्यक्ष भाजपा भानु प्रताप सिंह.कृष्ण बिहारी राय.सपा नेता राजेश राय पप्पू. विनय शंकर राय मुन्ना.कृष्णा नन्द राय.डाक्टर शशिकांत राय.विद्यासागर राय.सच्चितानंद राय.सुधीर प्रधान.भाजपा नेता मनोज राय.पूर्व प्रमुख कोपागंज सर्वेश राय समेत ढेर सारे लोग मंच पर मौजूद रहे।

कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन के पश्चात परम पुज्य श्री शारदापीठाधीश्वर शंकराचार्य जी के द्वारा युगवार्ता पत्रिका के विशेष अंक का लोकार्पण किया गया।उनके द्वारा सभी अतिथियों को एवं कार्यक्रम के आयोजक संजय राय एवं उनकी पत्नी को आशीर्वाद स्वरूप अंगवस्त्रम प्रसाद भेंट किया गया।अपने संबोधन में उन्होंने संजय राय शेरपुरिया को अपना अति प्रिय कर संबोधित किया।कार्यक्रम स्थल पर चार बडे बडे खुबसूरत एवं शानदार मंच बनाये गये थे।सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंच विशेष रूप से अलग बनाया गया था

संजय राय के द्वारा सभी अतिथियों का बुके.अंगवस्त्रम एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।गाजीपुर जनपद में यह कार्यक्रम भव्यता के रूप में अब तक के सभी आयोजन पर भारी रहा।सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत गायक अभिनेता मनोज तिवारी एवं पवन सिंह ने सरस्वती बंदना से की।उसके बाद अनेक गाने युवाओं के अनुरोध पर भी गाये गये।युवाओं में सेल्फी लेने की भारी होड लगी थी।कार्यक्रम स्थल पर जनपद के विभिन्न थानों के इन्सपेक्टर. थानाध्यक्ष. पुलिस क्षेत्राधिकारी. पुलिस कर्मी.महिला पुलिसकर्मी एवं स्वयंसेवक सुबह से कार्यक्रम के समापन तक डटे रह

कार्यक्रम को सफल बनाने में अंकित राय.गर्वजीत सिंह एवं उनकी टीम दिन रात लगी थी।अंत में संजय राय शेरपुरिया के द्वारा सभी आगन्तुकों के प्रति.सभी पत्रकार बंधु. सहयोगियों के प्रति सभी कालेज के प्रबन्धक और छात्र छात्राओं.नौजवानों के प्रति आभार ब्यक्त किया गया।

About Post Author