शिवांगी इण्टर प्राइजेज पिहुली ताजपुर का भव्य उद्घाटन

गाजीपुर जनपद के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के ताजपुर डेहमा में शिवांगी इन्टर प्राइजेज के फर्नीचर एवं इलेक्ट्रॉनिक शो रूम का भव्य उद्घाटन पूर्व विधायक एवं पूर्व अध्यक्ष उत्तर प्रदेश कोआपरेटिव संघ लखनऊ उमाशंकर कुशवाहा के द्वारा फीता काट कर किया गया।उन्होंने कहा की ग्रामीण क्षेत्र में एक छत के नीचे सब जरूरत के सामान उपलब्ध करा कर शिवांगी इण्टर प्राइजेज के प्रोपराइटर ने एक सराहनीय प्रयास किया है।लोगों को यहां पर फर्नीचर से लेकर सभी इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद शहर से नजदीक उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया है।क्षेत्र में इनके इस प्रयास से लोगों को समय एवं धन की भी बचत होगी।इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने भी शुभकामनाएं ब्यक्त की।

मशहूर गायक बंटी वर्मा ताजपुरी के द्वारा गीत एवम गजलों से उपस्थित लोगों का मनोरंजन किया गया।इस अवसर पर ए वन मार्ट दुबिहां मोंड के प्रोपराइटर सुभाष कुशवाहा.विजेन्द्र सिंह बाराचंवर. पूर्व प्रधान ताजपुर नेसार अहमद.डाक्टर सानन्द सिंह प्रबन्ध निदेशक सत्यदेव ग्रुप्स आफ कालेजेज गाधिपुरम बोरसिया गाजीपुर. बेद प्रकाश यादव पूर्व प्रधान पिहुली.श्री प्रकाश राय.जुगुल किशोर.बासुदेव पाण्डेय भाजपा नेता.स्वामी नाथ वर्मा.रामनिवास यादव अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्य.समेत ढेर सारे लोग उपस्थित रहे।सभी आगन्तुकों के प्रति आभार शिव जी वर्मा पूर्व प्रधान के द्वारा ब्यक्त किया गया।

About Post Author