डालिम्स सनबीम गांधीनगर में मां शारदा का पूजन सम्पन्न
मां शारदे के पूजनोपरांत नये सत्र के नामांकन के लिए प्रवेश फार्म का वितरण शुरू

बसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गयी। माँ सरस्वती के पूजनोपरांत डालिम्स सनबीम स्कूल , गाँधीनगर में नए सत्र 2021-22 के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गयी है।डालिम्स सनबीम स्कूल , गाँधीनगर के मैनेजर हर्ष राय ने कहा की “प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेसन आनलाइन एवं आफलाइन दोनो माध्यम से होगा।पिछले वर्षों की भाँति इस वर्ष भी नामांकन शुल्क लड़कियों की शिक्षा के लिए फ़ीस मे 10% की छूट जैसी सुविधा दी जी रही है

डालिम्स सनबीम में विज्ञान लैब.कमप्यूटर लैब , हज़ारों किताबों से सुसज्जित लायब्रेरी.योग्य शिक्षक , बच्चों के स्वास्थ के लिए आर ओ पानी जैसी अनेक सुविधाओं के साथ अपने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए तत्पर है।
बसंत पंचमी के अवसर पर प्रवेश लेने वाले बच्चों से प्रवेश फ़ार्म का शुल्क भी नहीं लिया गया।

इस अवसर पर अमित राय , मिंकू राय, नेहा राय , मुकेश राय , विनोद शर्मा,दीना मौर्य, नारायण वर्मा , जोखन यादव, कृष्णा पाण्डेय,पूजा सिंह,नेहा राय एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे ।