एन एस एस से छात्रों में समाज सेवा की भावना जागृति होती है-हिमांशु राय

गाजीपुर जनपद के बाराचंवर ब्लाक क्षेत्र के सरजू राय मेमोरियल पीजी कालेज गांधीनगर में एनएसएस स्वयंसेवियों के सात दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सम्पन हुआ।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी अभिजीत राय हिमांशु ने कहा कि शिविर के दौरान मिले अनुभवों को दैनिक जीवन में भी छात्र छात्राओं को निश्चित रूप से अपनाना चाहिए। हिमांशु राय ने कहा कि एनएसएस से छात्र छात्राओं में समाज सेवा की भावना का जागृति होती है। शिविरों में प्रतिभाग करने से बच्चों में निखार आता है।

हिमांशु राय ने एनएसएस के उद्देश्य के बारे में छात्र छात्राओं को बिस्तार से जानकारी देते हुए कहा की
जिस समुदाय में काम कर रहे हैं, उसे समझना होगा।

समुदाय की समस्याओं को जानना और उन्हें हल करने के लिए उनको शामिल करना।
सामाजिक और नागरिक जिम्मेदारी की भावना का विकास करना।
समूह स्तर पर जिम्मेदारियों को बांटने के लिए आवश्यक क्षमता का विकास करना।
आपातकाल और प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए उनको विकसित करना।
राष्ट्रीय एकता और सामाजिक समरसता का अभ्यास करना।
नेतृत्व गुणों और लोकतांत्रिक दृष्टिकोण को प्राप्त करना।
सामुदायिक भागेदारी को जुटाने के कौशल को प्राप्त करना।

उन्होंने कहा की आने वाले समय में एनएसएस शिविर जागरूकता के लिए मील का पत्थर साबित होंगे। उन्होंने कहा कि समाज में फैली बुराइयों को दूर करने के लिए सभी लोगों से एकजुट होने को कहा।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य यशपाल सिंह ने भी छात्र छात्राओं को एनएसएस के बारे में बताया।

इस दौरान रामजी राय .दिवाकर पांडेय.राजेश राय.आमोद राय सहित समस्त शिक्षक व छात्र छात्राए मौजूद रहीं।

About Post Author