सत्यदेव कालेज में स्काउट- गाइड के पांँच दिवसीय प्रशिक्षण का समापन

सत्यदेव डिग्री कॉलेज गाधिपुरम(बोरसिया) फदनपुर, गाजीपुर के तत्वाधान में शिक्षा संकाय के शिक्षा स्नातकों के लिए स्काउट/ गाइड के पांँच दिवसीय प्रशिक्षण का बुधवार को अंतिम दिन था । स्काउट /गाइड प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में “सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेज” के प्रबंध निदेशक डॉक्टर सानन्द कुमार सिंह तथा खाकी बाबा महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक अशोक सिंह (पप्पू) उपस्थित रहे । स्काउट /गाइड प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन स्काउट गाइड प्रशिक्षणार्थियों के दीक्षांत कार्यक्रम में जहां एक तरफ प्रशिक्षणार्थियों ने अनुशासित रह कर ताउम्र समाज तथा राष्ट्र की निस्वार्थ सेवा करने का शपथ लिया वही दीक्षांत कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए डॉक्टर सानन्द कुमार सिंह ने कहा कि,”स्काउट /गाइड कार्यक्रम सीमित संसाधनों में अनुशासित रहकर जीवन की कठिनाइयों को सहज रूप से हल करने के लिए तैयार करता है । स्काउट/ गाइड जब दीक्षा लेकर समाज में पदार्पण करता है, तब उसकी जिम्मेदारियांँ और बढ़ जाती हैं । वह प्रकृति में सामान्य रूप से एक साथ सहज, सरल जीवन यापन करने वाले उन समस्त प्राणियों के प्रति इस प्रकार समर्पित हो जाता है, जैसे यह सब एक परिवार के सदस्य हों, और वास्तविकता में यही हमारा “वसुधैव कुटुंबकम” है ।” डॉ सानन्द सिंह ने आगे बोलते हुए कहा कि,”हो सकता है जीवन में ढेर सारी कठिनाइयांँ आएँ, हो सकता है आपको यह समाज कार्य और एक विलासिता पूर्ण जीवन के बीच चुनाव करना पड़े, लेकिन आपको विचलित होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हमारी कामनाएंँ अनंत हैं वह कभी खत्म नहीं होती और समाज सेवा का मार्ग निरंतर आप को ऊंचाइयों की तरफ ले जाता है । हमें विश्वास है कि आप समाज में जाकर अपने जीवन को सफल बनाएंगे ।

अतिथियों ने स्काउट /गाइड प्रशिक्षणार्थियों की तरफ से निर्मित किए गए टेन्ट तथा उनमें विभिन्न प्रकार के हस्त कौशल को का निरीक्षण किया ।
दीक्षांत के बाद स्काउट /गाइड द्वारा बनाए गए लजीज व्यंजनों का आनंद लेते हुए अतिथियों ने उनके द्वारा बनाए गए विभिन्न प्रकार के व्यंजनों की खुलकर तारीफ की तथा समस्त व्यंजनों का जी भर कर लुत्फ उठाया।

सत्यदेव डिग्री कॉलेज के निदेशक अमित सिंह रघुवंशी जी ने समस्त स्काउट /गाइड प्रशिक्षणार्थियों को जीवन के लक्ष्य की तरफ हमेशा अग्रसर रहने के लिए प्रेरित किया ।
सत्यदेव डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार सिंह ने अंत में समस्त अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया तथा पाँच दिन से लगातार शिविर का संचालन कर रहे स्काउट /गाइड प्रशिक्षक सी जीपी गुप्ता तथा लालू यादव के प्रयासों की तारीफ करते हुए उनका भी धन्यवाद ज्ञापन किया । प्राचार्य डॉ सुनील कुमार सिंह ने स्काउट/ गाइड प्रशिक्षणार्थियों को अपने सीखे हुए ज्ञान को अपने जीवन की कठिनाइयों में प्रयोग करने की बात कही ।
इस अवसर पर डॉ दिग्विजय उपाध्याय, सर्वेश कुमार सिंह, स्मिता सहाय, कृष्णकांत तिवारी, रिमझिम श्रीवास्तव, साहिला परवीन, विनोद कुमार, प्रदीप गुप्ता, वरुण कुमार चौबे, अमित कुमार वर्मा, दिनेश सिंह, कृपाशंकर सिंह, कृष्णा उपाध्याय, रोहित श्रीवास्तव, सदानंद कुशवाहा इत्यादि उपस्थित थे ।

About Post Author