संजय राय शेरपुरिया ने किया सत्यदेव कालेज के छात्रों से संवाद

संजय राय शेरपुरिया ने कहा की मेरा सपना है गाजीपुर का कोई युवक न रहे बेरोजगार

सत्यदेव ग्रुप्स आफ कालेजेज के कार्यक्रम से काफी गदगद रहे संजय राय शेरपुरिया. प्रबन्ध निदेशक एवं कालेज के प्रति किया आभार

गाजीपुर जनपद के सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेज के प्रांगण में गुरूवार को सभी विद्यार्थियों को संजय राय शेरपुरिया ने संबोधित किया।

गाजीपुर जनपद के विभिन्न महाविद्यालयों शिक्षण संस्थानों में संजय राय शेरपुरिया लगातार 15 दिन से विद्यार्थियों में रोजगार और काम को लेकर निरंतर उन्हें आगे आने की बात कर रहे हैं।उनका उद्देश्य है हर हाथ में काम हर जेब में दाम।कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्चन से किया गया।
सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेज के प्रबंध निदेशक डॉ सानन्द सिंह के द्वारा आयोजित समारोह में संजय राय शेरपुरिया को अंगवस्त्रम पुष्पगुच्छ और कर्मवीर सत्यदेव सिंह पर प्रकाशित पत्रिका की प्रति भेंट की गई।

डॉक्टर सानन्द सिंह ने सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस के सभी संस्थानों की तकनीकी शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा ,और परंपरागत शिक्षा के विभिन्न संस्थानों के शिक्षकों प्रिंसिपल गण एवं विद्यार्थियों के साथ उनका अभिनंदन किया।

संजय राय शेरपुरिया को गाजीपुर की माटी इतिहास, भूगोल ,गंगा नदी, सूफी संतों पहलवानों.राजनीतिज्ञ एवं अनेक विधाओं के पारंगत लोगों से परिचित कराया
और उनका स्वागत किया।

संजय राय शेरपुरिया सत्यदेव कालेज के आज के कार्यक्रम से अभिभूत थे ।बहुपक्षीय विभिन्न संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों से वह रूबरू थे ।उन्होंने अपने जीवन के 33 साल की तपस्या और साधना का एक लेखा-जोखा विद्यार्थियों के बीच रखते हुवे यह बताया कि लगभग 17 साल की उम्र में मैं गाजीपुर के शेरपुर गांव की माटी से निकला।

गुजरात जैसे एक छोटे से राज्य में काम के सिलसिले में आगे बढ़ गया। अपनी कठिन तपस्या से मैंने यह पाया कि श्रम के द्वारा और संकल्प के द्वारा जीवन में कुछ भी पाया जा सकता है।
संजय राय ने कहा की आज के विद्यार्थियों आप नौकरी करना चाहते हो लेकिन देश की सरकारों के पास केवल 10% ही नौकरी है।

बाकी सभी लोगों को रोजगार के अवसर तलाशने होंगे। रोजगार वही कर सकता है जो उसके लिए प्रशिक्षित हो और समर्पित हो।
यह सही है कि सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेज गाजीपुर में एक बड़ा प्रयास किया है किंतु जब तक उपयोगी और वैश्विक समाज के लिए उपयोगी शिक्षा विद्यार्थियों को नहीं दी जाएगी तब तक उनको काम नहीं मिलेगा।

गाजीपुर जनपद से लगभग 30000 लोगों को नौकरी के अलग रोजगार देना चाहते हैं।
क्या आप उन्हें भी बेरोजगारों में भेजना चाहते हैं।अगर नहीं तो उसके लिए बेरोजगार युवाओं को एक प्रशिक्षण की आवश्यकता है।
सत्यदेव कालेज के विद्यार्थियों को पढ़ाने वाले शिक्षकों के द्वारा निरंतर कुशल प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
संजय राय ने कहा की मेरे द्वारा दिए गए सिलेबस के आधार पर अगर सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेज के विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया जाता है जो सत्यदेव ग्रुप में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को मैं देता हूं ,,आने वाले समय में भारत के प्रधानमंत्री हैं अन्य मंत्रियों सभी लोगों की देखरेख में जो कौशल विकास के कार्यक्रम हैं स्किल डेवलपमेंट के कार्यक्रम है ,,उसके द्वारा संचालित किए जाएंगे।

विद्यार्थियों से उन्होंने उनके बीच में जाकर के बहुत सारे सवाल किए और उन सारे सवालों का उत्तर सत्यदेव कालेज के विद्यार्थियों ने दिया।अंत में संजय राय ने 16 फरवरी को आयोजित भूमी पूजन कार्यक्रम में छात्र छात्राओं से शामिल होने की अपील की।

अंत में कालेज प्रबंधन शिक्षक एवं विद्यार्थियों की प्रशंसा की।अंत में डाक्टर सानन्द सिंह ने सभी की ओर से आभार ज्ञापन किया और कार्यक्रम के समापन की घोषणा किया।कार्यक्रम में अमित कुमार सिंह रघुवंशी. कृपाशंकर सिंह.राजेन्द्र राय.शारदानंद तिवारी.अंकित राय.डाक्टर सुनील कुमार सिंह.डाक्टर तेज प्रताप सिंह.डाक्टर कृपाशंकर सिंह.जेश कुमार सिंह मोती कुमार वर्मा.वरूण चौबे.रिमझिम श्रीवास्तव. कमलेश कुमार. ममता कुमारी. शकील आलम.आवेश कुमार. शिवांगी सिंह.स्मिता सिंह.सुनील कुमार यादव. अरविंद विश्वकर्मा. मनमोहन मिश्रा. कर्मवीर कनौजिया. मनोज यादव. विवेकानंद पाण्डेय. राम प्रकाश वर्मा.दिनेश सिंह.पियूष कुमार सिंह.के एन उपाध्याय. सत्यदेव हास्पिटल प्रभारी डाक्टर शैलेंद्र प्रजापति. फार्मासिस्ट संदीप चौबे.बरमेश्वर कुमार. चन्द्रभूषण सिंह.दिनेश यादव. नवनीत वर्मा समेत सभी छात्र छात्राएं एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

About Post Author