स्वतंत्रता सेनानी सीमांत गांधी खान अब्दुल गफ्फार खान के जन्मदिन के अवसर पर एक विचार गोष्ठी एवं सम्मान समारोह सम्पन्न

  • उत्तर प्रदेश जनपद गाजीपुर
    अली अहमद एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी के तत्वधान में महान स्वतंत्रता सेनानी सीमांत गांधी खान अब्दुल गफ्फार खान के जन्मदिन के अवसर पर एक विचार गोष्ठी एवं सम्मान समारोह दिनांक 6 फरवरी को जनपद गाजीपुर से लगभग 25 किलोमीटर दूर शम्स मॉडल स्कूल के प्रांगण में प्रिंसिपल राजदा खातून की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
    इस अवसर पर मुख्य अतिथि दिल्ली से आए हुए मोहम्मद शरफुद्दीन खान ने कहा कि इस ग्रामीण क्षेत्र में सीमांत गांधी के जन्मदिन के अवसर पर विचार गोष्ठी के आयोजन से देश भक्ति जगाने का यह बड़ा स्रोत है।सीमांत गांधी ने पाकिस्तान बनने का घोर विरोध किया था। उनकी देश भक्ति की हालत यह है 35 वर्ष तक जेल की कोठरियों में रहना पड़ा है। इसी वजह से भारत सरकार ने 1987 में भारत रत्न से उन्हें सम्मानित किया था।इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने विद्यालय के विकास के लिए ₹50000 देने का भी ऐलान किया।

  • इस अवसर पर विशिष्ट मुख्य अतिथि शमशाद हुसैन खान ने कहा कि सामाजिक एवं देशभक्ति के कामों में काफी कठिनाइयों और परेशानियों का सामना करना पड़ता है।वहीं दूसरी तरफ इज्जत भी है।सीमांत गांधी के सिद्धांतों पर भारत को दोबारा शक्तिमान देश बनाया जा सकता है। हमें इसकी तरह प्रयास करने की जरूरत है।
    इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्दाबाद के अधीक्षक डॉ आशीष कुमार राय ने कहा कि 1970 में सीमांत गांधी ने कहा था हमें भेड़ियों के हवाले कर दिया गया है।जेल में रहकर उन्होंने सिखों के गुरु ग्रंथ और गीता का अध्ययन करके 1930 में खुदाई खिदमतगार के नाम से एक संगठन बनाकर जात धर्म की खाई को पाटने का प्रयास किया था।
    इस विचार गोष्ठी को डॉक्टर वसीम ,जय प्रकाश राय ,अजय कुमार गिरी आप नेता , मास्टर जुनैद सिद्दीकी, विनोद राम, चंचल युसूफपुरी , इरशाद जनाब खलीली ने भी अपने विचार को रखा!

  • इस अवसर पर सीमांत गांधी खान अब्दुल गफ्फार खान अवार्ड 2021 मोहम्मद शरफुद्दीन खान, हाजी शमशाद हुसैन ,डॉ आशीष राय को संस्था द्वारा प्रदान किया गया।
    इस अवसर पर देशभक्ति जगाने के लिए स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम को काफी पसंद किया गया। विचार गोष्ठी और सम्मान समारोह में मुख्य रूप से प्रिंसिपल खालिद अली खान. बारा इंटर कॉलेज के प्रबंधक अलीशेर खान, अली अफसर खान , समीउल्लाह खान, आफरीन बेगम, संजीव कुमार, मोहम्मद जलालुद्दीन खान, असगर अली , रुस्तम अली,सुफियान खान , रविंद्र राय उर्फ हनुमान राय ,पप्पू राय . सुरेश राम, अब्दुल्ला खान हिदायत खान, संध्या खरवार ,अत्ताउल्लाह खान ,नाजिम रजा, महिमा प्रजापति ,ललिता यादव, टुन्नू खान, दीनानाथ यादव, संतोष कुमार पासवान, , सुषमा यादव, पूनम यादव, योगेंद्र कुमार ,अदनान रजा मुख्य रूप से उपस्थित थे !विचार गोष्ठी का संचालन सारा जावेद तथा धन्यवाद जय प्रकाश प्रजापति ने प्रस्तुत कियाl

About Post Author