स्व०सुभाष चन्द्र राय की प्रथम पुण्यतिथि पर अखण्ड श्री रामचरित मानस पाठ हवन पूजन एवं प्रसाद वितरण के साथ सम्पन्न

गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के आबादान उर्फ बैरान निवासी समाजसेवी स्व०सुभाष चन्द्र राय की प्रथम पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में 6 फरवरी शनिवार को सुबह 9 बजे से अखण्ड श्री राम चरित मानस पाठ का शुभारम्भ किया गया।

पूर्णाहुति. हवन पूजा एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम दिनांक 7 फरवरी रविवार को प्रातः 9 बजे से किया गया।दोपहर बाद से श्रद्धांजलि एवं भण्डारा का आयोजन कार्यक्रम स्थल पैतृक निवास स्थान आबादान उर्फ बैरान मुहम्मदाबाद गाजीपुर से सम्पन्न किया गया।

इस श्रद्धांजलि एवं भण्डारे के आयोजन के लिए कार्यक्रम स्थल को बहुत ही भव्य ढंग से सजाया गया था।इस भण्डारे में हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया।कार्यक्रम में उपस्थित सभी ब्राह्मणों को अभिनव राय के द्वारा अंगवस्त्रम एवं दक्षिणा भेंट की गयी।

यह कार्यक्रम दोपहर से देर रात तक चलता रहा।कार्यक्रम में पूजन का कार्य शोभनाथ पाण्डेय के द्वारा सम्पन्न कराया गया।आरती एवं हवन में अभिनव राय.पूनम राय.शिवम राय.शिवांगी राय.मनीष राय.पम्मी राय.कार्तिकेय राय.विनय शर्मा. रंजना शर्मा. उत्कर्ष राय.हर्ष राय.धर्मदेव राय.रेनु राय.कुमारी कृतिका समेत अन्य लोगों ने भाग लिया।




