यूथ रूरल एंटरप्रेन्योर फाउंडेशन के मार्ग दर्शक संजय राय शेरपुरिया ने पंकज राय को दी बधाई

गाजीपुर जनपद के करीमुद्दीनपुर स्थित प्रगतिशील युवा किसान पंकज राय के आर्गेनिक फार्म हाउस पर संजय राय शेरपुरिया ने पहुंच कर पाली हाउस का निरिक्षण किया।उन्होंने पंकज राय के इस शानदार प्रयास के लिए एवं उनकी उपलब्धियों के लिए शुभकामनाएं दी।संजय राय ने पंकज राय के ग्रीन नेट शेड में जाकर खीरा.केसर.स्ट्राबेरी एवं शिमला मिर्च की खेती का भा निरिक्षण किया।उन्होंने कहा की आप इस जनपद के ग्रामीण क्षेत्र में आधुनिक तकनीकी के प्रयोग से आर्गेनिक खेती करके एक मिशाल कायम किये है।

बेरोजगार नौजवानों के साथ साथ पारम्परिक ढंग से खेती करने वाले लोगों को आपसे सीख लेनी चाहिए।अब समय के साथ साथ बहुत कुछ बदल गया है।संजय राय ने कहा की अब खेती घाटे का सौदा नहीं रह गया है।कम जमीन में कम समय में आधुनिक तकनीक के प्रयोग से आप ज्यादा फसल एवं सब्जियों का उत्पादन करके पहले से ज्यादा मुनाफा कमां सकते हैं।इस मौके पर राघवेन्द्र उपाध्याय. अंकित राय.श्री नरायण राय.अवनीश राय.समेत ढेर सारे लोग उपस्थित रहे।

About Post Author