सत्यदेव कालेज गाजीपुर में शिक्षाविदों से मिले संजय राय शेरपुरिया

मेरा निश्चय है की गाजीपुर में कोई भी युवा बेरोजगार न रहें-संजय राय

गाजीपुर जनपद के सत्यदेव ग्रुप्स आफ कालेजेज गाधिपुरम बोरसिया में संजय राय शेरपुरिया के पहुंचने पर उनका शानदार स्वागत किया गया।संजय राय शेरपुरिया ने सत्यदेव ग्रुप्स आफ कालेजेज के प्रबन्ध निदेशक डाक्टर सानन्द सिंह.जय बजरंग ग्रुप्स आफ आई टी आई के प्रबन्ध निदेशक डाक्टर राकेश राय.बब्बन राय महिला महाविद्यालय कनुवान के प्रबन्धक मृत्युंजय राय से अपने 16 फरवरी के कार्यक्रम के बारे में चर्चा करते हुवे कहा की

यूथ रुरल इन्टरप्रेन्योर फाउंडेशन युवाओं के कौशल को विकसित करके रोजगारोन्मुख बनाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने हेतु प्रयासरत है। “हर हाथ को काम, हर जेब में दाम” के मूलमंत्र के साथ यह फाउंडेशन गाजीपुर जनपद के युवाओं को भी अपने “सेंटर फार एक्सेलंस” के माध्यम से रोजगारपरक प्रशिक्षण मुहैया कराकर उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने के लिये आगे आ चुका है

संजय राय शेरपुरिया ने कहा की 18 से 35 आयु वर्ग के पढ़े-लिखे बेरोजगार नौजवान जो किसी भी प्रकार के डिग्री या डिप्लोमा कोर्स को पूरा कर चुके हैं उनके लिये यह एक सुनहरा अवसर है।हम हर बेरोजगार को उसके अनुरूप काम देंगे।उसके लिए ट्रेनिंग से लेकर हर वह व्यवस्था उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे।16 फरवरी को कार्यक्रम स्थल पर बेरोजगारी से स्वरोजगार पर आधारित लघु फिल्म एक नई दिशा का विमोचन भी किया जायेगा।

संजय राय का कालेज परिसर में पहुंचने पर डाक्टर सानन्द सिंह के द्वारा डायरी एवं कर्मवीर सत्यदेव सिंह के जीवन पर आधारित पत्रिका भेंट की गयी।संजय राय शेरपुरिया के द्वारा डाक्टर सानन्द सिंह.डाक्टर राकेश राय.मृत्युंजय राय को आमंत्रण पत्र सौपा गया।इस मौके पर अमित सिंह रघुवंशी. दिग्विजय उपाध्याय.अंकित राय.तेज प्रताप यादव. इंजिनियर अजीत कुमार सिंह.सुनील कुमार यादव. डाक्टर सुनील कुमार सिंह.
समेत ढेर सारे लोग उपस्थित रहे।

About Post Author