स्व०सुभाष चन्द्र राय की प्रथम पुण्यतिथि पर बैरान में श्रद्धांजलि एवं भण्डारा 7 फरवरी रविवार को

स्व०सुभाष चन्द्र राय जी

गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के आबादान उर्फ बैरान निवासी समाजसेवी स्व०सुभाष चन्द्र राय की प्रथम पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में 6 फरवरी शनिवार को सुबह 9 बजे से अखण्ड श्री राम चरित मानस पाठ का शुभारम्भ किया जायेगा।पूर्णाहुति. हवन पूजा एवं प्रसाद वितरण दिनांक 7 फरवरी रविवार को प्रातः 9 बजे से किया जायेगा।श्रद्धांजलि एवं भण्डारा का आयोजन सायं 4 बजे से कार्यक्रम स्थल पैतृक निवास स्थान आबादान उर्फ बैरान मुहम्मदाबाद गाजीपुर से सम्पन्न किया जायेगा।श्रद्धांजलि एवं भण्डारे के आयोजन के लिए कार्यक्रम स्थल पर तैयारियाँ जोरो पर है।कार्यक्रम को भव्य ढंग से सम्पन्न कराने के लिए अभिनव कुमार राय.मनीष कुमार राय.शिवम राय.कार्तिकेय राय एवं समस्त राय परिवार के लोग लगे हैं।

About Post Author