सेंटर फार एक्सीलेंस में जो भी आएगा उसे फाउंडेशन काम देकर ही भेजेगा यह तय है-संजय राय
खेती घाटे का सौदा नहीं है उसे जरूरत है आधुनिक ढंग से करने की

गाजीपुर जनपद के डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर में युवा स्किल पर आयोजित विचार गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रुप में पधारे यूथ रूरल एंटरप्रेन्योर फाउंडेशन के मार्गदर्शक संजय राय शेरपुरिया ने संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपनी शिक्षा के साथ-साथ स्किल बढाने की आवश्यकता है। आज लड़के शिक्षा के बाद सरकारी नौकरी की तरफ जा रहे हैं।

ग्रामीण अंचल के युवक इससे इतर नहीं सोच रहे हैं, आवश्यकता है हमें नौकरी के अलावा दूसरे विकल्पों के बारे में सोचने की आवश्यकता है। हमें अपने शिक्षा को, अपने स्किल को बढ़ाने की आवश्यकता है चाहें वह कोई क्षेत्र हो।

हम अपने स्किल को बढ़ाकर उसे दूसरे आयामों की तरफ ले जाएं। जिसमें सबसे महत्वपूर्ण क्षेत्र कृषि और व्यापार का है। इसके लिए युवाओं को अपनी सोच को मजबूत करना होगा। शिक्षा को इस रूप में लाना होगा कि उनका स्किल डेवलपमेंट हो और वह कृषि तथा व्यापार क्षेत्र में अपनी अग्रणी भूमिका निभा सके।

उन्होंने बताया कि यूथ रूलर इंप्रूवमेंट फाउंडेशन के द्वारा 16 फरवरी को सहेड़ी में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें युवाओं को कृषि व कृषि से जुड़े व्यापार के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी जाएगी।अधिकांश युवा ऐसे भी होते है जो स्वरोजगार करना चाहते हैं.लेकिन उन्हें कोइ रास्ता दिखाने वाला नहीं होता है।

फाउंडेशन की यही योजना है की वह युवाओं का गाइड बनें उन्हें रास्ता दिखाए और मदद करके मंजिल तक पहुंचाए।संजय राय ने कहा की हमारे सेंटर फार एक्सीलेंस में जो भी आएगा उसे फाउंडेशन काम देकर ही भेजेगा यह तय है।

उन्होंने 16 फरवरी को सहेड़ी में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचकर इसका लाभ उठाने की अपील की।सर्व प्रथम कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर संजय राय का बुके भेंट कर डायरेक्टर हर्ष राय के द्वारा स्वागत किया गया।प्रवेश द्वार पर तिलक आरती के पश्चात गुलाब की पंखुड़ियों से भव्य स्वागत किया गया।विद्यालय के तरफ से डायरेक्टर हर्ष राय के द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ राष्ट्र गान से किया गया।

विचार गोष्ठी के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से हर्ष राय, यशपाल सिंह, श्याम बहादुर राय, दिवाकर पांडेय, राजेश राय, मिंकु राय, दिनेश राय गुड्डू, अमित राय, रोहित पांडेय, नारायण पांडेय.अंकित राय समेत सरजू राय पी जी कालेज के छात्र छात्राएं उपस्थित रहीं।
