मै गाजीपुर में किसी युवा को बेरोजगार नहीं रहनें दूंगा-संजय राय

गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के जय बजरंग आई टी आई लट्ठुडीह में संजय राय”शेरपुरिया” का स्वागत किया गया।संजय राय के मार्गदर्शन में,यूथ रुरल इन्टरप्रेन्योर फाउंडेशन युवाओं के कौशल को विकसित करके रोजगारोन्मुख बनाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने हेतु प्रयासरत है। “हर हाथ को काम, हर जेब में दाम” के मूलमंत्र के साथ यह फाउंडेशन गाजीपुर जनपद के युवाओं को भी अपने “सेंटर फार एक्सेलंस” के माध्यम से रोजगारपरक प्रशिक्षण मुहैया कराकर उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने के लिये आगे आ चुका है।

इसी क्रम में फाउंडेशन के मार्गदर्शक संजय राय ‘शेरपुरिया’ जी का आगमन जय बजरंग आईटीआई, दूबिहां मोड़, लट्ठूडीह में हुवा।उन्होंने युवाओं से आग्रह किया की 16 फरवरी को करैला सहेडी गाजीपुर में आयोजित सेंटर फार एक्सेलेंस के भूमि पूजन समारोह के अवसर पर पधारकर, रोजगार की असीम संभावनाओं का आत्मसात कीजिये।

संजय राय शेरपुरिया ने कहा की 18 से 35 आयुवर्ग के पढ़े-लिखे बेरोजगार नौजवान जो किसी भी प्रकार के डिग्री या डिप्लोमा कोर्स को पूरा कर चुके हैं उनके लिये यह सुनहरा अवसर है।हम हर बेरोजगार को उसके अनुरूप काम देंगे।उसके लिए ट्रेनिंग से लेकर हर वह व्यवस्था उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे।16 फरवरी को बेरोजगारी से स्वरोजगार पर आधारित लघु फिल्म एक नई दिशा का विमोचन भी किया जायेगा।

संजय राय का कालेज परिसर में पहुंचने पर हिमांशु राय प्रबन्धक जय बजरंग आइ टी आई लठ्ठूडीह के द्वारा स्वागत किया गया।
इस कार्यक्रम में सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक शशिभूषण सिंह उर्फ नथुनी सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष संपूर्णानंद उपाध्याय, विपिन बिहारी सिंह, कृपाशंकर दास, देवेन्द्र सिंह’देवा’,हिमांशु राय, अभिषेक राय,डा०विजेन्द्र सिंह, मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश कुशवाहा, मंडल उपाध्यक्ष अमित पांडेय, गोविंद राय, भारत भूषण पांडेय, मुनीब यादव,गौरव राय,

जयशंकर राय, जगदीश सिंह कुशवाहा, संजय कुशवाहा, प्रदीप जी राम जी, चंद्रशेखर प्रजापति, श्याम जी यादव,सिद्धार्थ राय,कलक्टर यादव समेत ढेर सारे आई टी आई के छात्र उपस्थित रहे।आभार जय बजरंग ग्रुप्स के निदेशक एच के राय के द्वारा ज्ञापित किया गया

About Post Author