बलिया वाराणसी पैसेंजर एवं छपरा लखनऊ एक्सप्रेस को चलाने के लिए दिया पत्रक

गाजीपुर- कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के मुहम्मदाबाद विधानसभा के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर जनक कुशवाहा के नेतृत्व में वाराणसी और बलिया के बीच पैसेंजर ट्रेनों एवं छपरा लखनऊ एक्सप्रेस के परिचालन को लेकर स्टेशन अधीक्षक यूसुफपुर को मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी को संबोधित पत्रक सौंपा।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मांग की जल्द से जल्द पैसेंजर ट्रेनों एवं छपरा लखनऊ एक्सप्रेस का परिचालन किया जाए। गाजीपुर जनपद पिछड़ा और गरीब क्षेत्र है लगभग एक वर्ष से गाड़ियों का परिचालन बंद है। जिससे आम जनता को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। पत्रक देकर स्टेशन अधीक्षक से मांग करते हुए राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य डॉक्टर जनक कुशवाहा ने कहा ट्रेनों का परिचालन कर आम जनता को तत्काल राहत दी जाए। गाजीपुर जनपद में विशेष रूप से मुहम्मदाबाद क्षेत्र किसान मजदूर और गरीब मजलूम का पिछड़ा क्षेत्र है। यहां से बलिया और वाराणसी तक आवागमन में लोगों को परेशानियां झेलना पड़ता है। एक वर्ष से ट्रेन बंद होने के कारण गरीब असहाय लोगों को वाराणसी या बलिया यात्रा करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। अपने रोजी रोजगार के लिए उन्हें अतिरिक्त भाड़ा दे कर के किसी तरह से अपनी यात्रा करना पड़ रहा हैं। इन को ध्यान में रखकर के मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी से अनुरोध है कि आप शीघ्र सवारी गाड़ी एवं छपरा लखनऊ का परिचालन प्रारंभ करें, केंद्र की सरकार गाड़ियों को बंद कर गरीब जनता के साथ अन्याय कर रही है। यदि जल्द से जल्द परिचालन नहीं होता है तो कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होंगे। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जैनेश पंकज, अब्दुल हमीद शाह गाजी, दिग्विजय गुप्ता, जितेंद्र यादव, जलालुद्दीन अंसारी, इरफान खान, अशोक कुशवाहा, राकेश बिंद आदि लोग उपस्थित थे।

About Post Author