डालिम्स सनबीम गांधीनगर में शान से लहरा तिरंगा

गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर में 72 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस अवसर पर डालिम्स सनबीम के निदेशक हर्ष राय के द्वारा ध्वजारोहण किया गया।राष्ट्र गान के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने गीत नृत्य एवं भाषण की शानदार प्रस्तुति से उपस्थित सबका मन मोह लिया।

अपने संबोधन में हर्ष राय ने कहा की अनगिनत लोगों की शहादत और लंबे संघर्ष के बाद हमें आजादी मिली थी।अमर शहीदों के बलिदान के कारण आज हम खुली हवा में सांस ले रहे है।उन्होंने बच्चों को बिस्तार से आजादी की लडाई में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले बलिदानी सपूतों के बारे में जानकारी देते हुए कहा की समूचा राष्ट्र सदैव उन देशभक्त अमर शहीदों से प्रेरणा लेते हुए उन्हे सदैव श्रद्धा से याद करता रहेगा।
विद्यालय में आयोजित फैन्सी ड्रेस कम्पटीशन एवं वर्किंग प्रोजेक्ट माडल्स में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को प्रमाणपत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया।
सौम्या राय को डायरेक्टर हर्ष राय के द्वाराविशेष रूप से दिया गया प्रमाण पत्र और मेडेल

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यूपी मे आयोजित कार्यक्रम के तहत एक दिन के लिए करीमुद्दीनपुर थाने की थानेदार बनने वाली छात्रा सौम्या राय को विशेष रूप से प्रमाण पत्र एवं मेडेल देकर डायरेक्टर हर्ष राय के द्वारा सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर प्रिंस राय.मिंकू राय. अमित राय.दिवाकर पाण्डे.नरेन्द्र राय.विनोद शर्मा.नारायण जी वर्मा
मुकेश राय.रोहित पांडेय.दीना नाथ मौर्या.जोखन यादव.मुकीम अंसारी.अभिषेक राय.शुभम.संतोष यादव.नेहा राय.पूजा सिंह
नेहा राय.प्रिया राय.अनुष्का गुप्ता.नाजिया.पिंकी पाण्डेय.रागिनी पांडेय
ज्योति पांडेय.कृष्णा पांडेय समेत सभी शिक्षक शिक्षिका.छात्र.छात्राऐं एवं अभिभावक उपस्थित रहे।

