खुरपी गाँव एक दिन विश्वपटल पर चमकेगा

गाजीपुर जनपद के खुरपी गाँव में पाँच दिवसीय स्वास्थ शिविर के तीसरे दिन दंत रोग विशेषज्ञों की देख रेख में छोटे बच्चों की जाँच की गयी और उन्हें दवाई के साथ साथ ब्रश – मंजन भी उपलब्ध करवाया गया । आज के शिविर का उद्घाटन गाजीपुर नगरपालिका की अध्यक्ष श्रीमती सरिता अग्रवाल व पूर्व अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने किया।नगरपालिका अध्यक्ष ने खुरपी गाँव की सराहना करते हुए कहा की यह गाँव जिस तरह से अपनी पहचान बना रहा है वह एक दिन विश्वपटल पर अपनी पहचान ज़रूर बनायेगा।

सिद्धार्थ राय ने बताया की कल के शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञों की टीम मौजूद रहेगी ।इसके साथ ही सिद्धार्थ ने आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए एच॰एफ़॰सी॰एल॰ को इस स्वास्थ शिविर आयोजित करने के लिये व कोविड से बचाव सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए विनोभा सेवा आश्रम को को धन्यवाद दिया।इस अवसर पर अभिषेक राय , हिमांशु राय , कमलेश पांडेय , शुभम पांडेय , सत्यम सेवार्थ , मोहित श्रीवास्तव समेत अन्य लोग मौजूद रहे ।