ताज पब्लिक स्कूल ताजपुर में मना 72 वां गणतंत्र दिवस

गाजीपुर जनपद के ताजपुर स्थित ताज पब्लिक स्कूल में 72वां गणतंत्र दिवस सादगी से मनाया गया। विद्यालय के प्रबंधक डॉo मसूद अहमद ने तिरंगा फहराया। अपने उद्बोधन में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ० रियाजुद्दीन अंसारी ने आज के दिन के महत्व और मौजूदा स्थिति के बारे में बताते हुए विद्यार्थियों को सही दिशा में अग्रसर होने का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि ग़लत दिशा चुन लेने से हम गंतव्य तक नहीं पहुंच सकते। अतः आवश्यकता है कि हम अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए अपने गन्तव्य को अग्रसर रहें और एक ज़िम्मेदार नागरिक बनें। प्रबंधक डॉ०मसूद अहमद ने शिक्षक गण को बधाई देते हुए इस विषम परिस्थिति में भी विद्यालय की सेवा में लगे रहने की सराहना की।

उन्होंने संविधान की विशेषता का उल्लेख करते हुए कहा कि इस में बहुत से देशों के संविधानों की उन व्यवस्थाओं व संस्थाओं को लिया जो अपने देश के लिए उपयुक्त व उपयोगी हो सकती थीं ।
उदाहरण के लिए, ब्रिटेन की संसदीय शासन प्रणाली को अपनाया गया तो सुप्रीम कोर्ट न्यायिक समीक्षा की व्यवस्था अमरीका से ली गयी । कनाडा के नमूने का संघ शासन स्थापित किया गया तो निदेशक सिद्धान्तों का विचार आयरलैण्ड के संविधान से लिया गया । ऐसी सभी व्यवस्थाओं व संस्थाओं का इस प्रकार समायोजन किया गया है कि उसे एक सुन्दर गुलदस्ते की उपमा दी जा सकती है ।उन्होंने इस बात पर बल दिया कि संविधान की जानकारी सभी को होनी चाहिए और विद्यार्थियों को मौलिक अधिकार के साथ साथ मौलिक कर्तव्य की भी जानकारी देनी चाहिए जिस से आगे चल कर वह देश के ज़िम्मेदार नागरिक बन सकें।विद्यालय के शिक्षक अखिलेश यादव ने आज़ादी से पहले के भारत से ले कर वर्तमान तक के इतिहास को संक्षिप्त कविता के रूप में पढ़ा जिस की सभी ने सराहना की। इन के अलावा ट्रस्टी श्री आरिफ जमाल शशिकांत सिंह, मेहदी हसन,हाफिज असद, रमेश यादव, फ़िरोज़ अंसारी,सुभाष गुप्ता , सिद्धनाथ , सृष्टि सिंह, प्रीति सिंह, सरोज पांडेय, निधि सिंह, शाज़िया ख़ानम,सरोज देवी, असबा फ़िरोज़, कविता वर्मा , विजय श्री आदि उपस्थित रहे।