खुरपी पर पाँच दिवसीय स्वास्थ शिविर का उद्घाटन

गाजीपुर जनपद के खुरपी गाँव , हाला – हरिहरपुर में स्वास्थ शीविर का आयोजन किया गया जिसमें आज के दिन हड्डी रोग विशेषज्ञों की टीम मौजूद रही । आज के शिविर का उद्घाटन ग़ाज़ीपुर जिले के परियोजना निदेशक विजय प्रकाश वर्मा जी के द्वारा किया गया । कल दंत रोग , परसों नेत्र रोग और फिर महिला रोग सम्बंधित केम्प का आयोजन किया जायेगा ।
आयोजक कमलेश पांडेय ने बताया की यह केम्प वाक्हार्ड संस्था के माध्यम आयोजित किया गया है इस केम्प के माध्यम से लोगों का नि:शुल्क इलाज व नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया । सिद्धार्थ राय ने बताया की यह पुरा गाँव मेरा परिवार है और हम सभी अपने इस गाँव और इस गाँव के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे ताकी यह गाँव आने वाले दिनों मे विश्वपटल पर अपनी पहचान बना सके । इसके साथ ही सिद्धार्थ ने एच॰एफ़॰सी॰एल॰ और वाक्हार्ड संस्था के प्रति आभार व्यक्त किया ।
आज केम्प में जय प्रकाश राय जी , प्रधान पप्पू कुशवाहा जी , अभिषेक राय , हिमांशु राय, शुभम पांडेय , सत्यम , कमलेश कुमार पांडेय समेत गाँव के सम्मानित लोग मौजूद रहे ।