सेंट जॉन्स स्कूल, तुलसीपुर गाजीपुर में बिभिन्न कार्यक्रम के साथ मना गणतंत्र दिवस

सेंट जॉन्स स्कूल, तुलसीपुर, गाजीपुर में 72 वां गणतंत्र दिवस खेलकूद प्रतियोगिताओ एवं रंगारंग कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ।गणतंत्र दिवस के अवसर पर कार्यक्रम स्थल को बहुत खूबसूरत ढंग से सजाया गया था।सर्व प्रथम कार्यक्रम का शुभारम्भ झंडारोहण के साथ मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबन्धक फादर मैथ्यू कयानी सेंट फ्रांसिस चर्च परसिया रसडा के पल्ली पुरोहित एवं डीन बलिया के द्वारा किया गया |

राष्ट्र गान के पश्चात इस अवसर पर मार्च पास्ट .थ्री लेग रेस.चम्मच दौड़ .सर्च कॉइन.टग-ओ – वार आदि रोमांचक खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी |देश भक्ति गीत , नृत्य , टेबलो आदि के माध्यम से बच्चों ने वातावरण में देश भक्ति के बिभिन्न रंग बिखेरे | संविधान की रचना के सम्बन्ध में भी महत्वपूर्ण तथा बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गए “ क्विट इंडिया मूवमेंट ‘ से क्विट कोरोना मूवमेंट शीर्षक टेबलो इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा |

इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि फादर मैथ्यू कयानी ने कहा राष्ट्र हमारा गौरव और हमारी पहचान है। हमें जाति.धर्मं .क्षेत्र से ऊपर उठकर सदैव राष्ट्र को प्राथमिकता देनी चाहिए | हमें महात्मा गाँधी के आदर्शों को अपनाना चाहिए जिन्होंने आत्म बल से परीस्थितियों पर विजय प्राप्त करना सिखाया।

अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य फ़ादर गुरु संथराज ने विजयी बालक–बालिकाओं को बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए सभी उपस्थित गणमान्य जन के प्रति आभार व्यक्त किया |इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य फादर साहाय अरूल.सिस्टर ग्रेसी हेडमिस्ट्रेस अमला.ब्रिजिट समेत सभी शिक्षक शिक्षिका एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रही।