पूर्व सांसद जगदीश कुशवाहा ने एम जे आर पी स्कूल में किया ध्वजारोहण, कहा संविधान के मूल्यों को याद दिलाता है गणतंत्र दिवस

महात्मा ज्योतिराव फुले पब्लिक स्कूल जगदीश पुरम ग़ाज़ीपुर के प्रांगण में 72 वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि विद्यालय के संस्थापक एवं पूर्व सांसद जगदीश सिंह कुशवाहा के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। विद्यालय के छात्र छात्राओं ने देश भक्ति गीत भाषण के साथ-साथ एकल नृत्य प्रस्तुत कर अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया जो लोगों के द्वारा सराहनीय रहा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि जगदीश सिंह कुशवाहा ने समस्त विद्यालय परिवार अभिभावक एवं बच्चों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी और उन्होंने कहा कि यह पर्व हमें संविधान के विभिन्न मूल्यों की याद दिलाता है जो भारत के सभी जाति और वर्ग के लोगों को एक दूसरे से जोडे रखता है। हमें आपसी भेदभाव को भूलकर राष्ट्र निर्माण के प्रत्येक कार्य में योगदान देना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय के कला शिक्षक राजीव गुप्ता को उनके स्वदेश गौरव सम्मान 2020, आर्ट हब राष्ट्रीय चित्रकला प्रदर्शनी में प्रथम स्थान, रिसर्च एक्सीलेंस अवॉर्ड 2020 इंस्टिट्यूट ऑफ स्कॉलर बेंगलुरु की तरफ से व अंतरराष्ट्रीय चित्रकला प्रदर्शनी कला रत्न फाउंडेशन ऑफ आर्ट सोसायटी बरेली की तरफ से गोल्ड अवार्ड प्राप्त होने पर मुख्य अतिथि के द्वारा अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सह प्रबंधक श्रीमती संध्या कुशवाहा द्वारा बोर्ड परीक्षा 2020 के कक्षा दसवीं के में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक राजेश कुशवाहा दिनकर सिंह , सुशील श्रीवास्तव, राजनारायण कुशवाहा, सुरेश प्रसाद चौरसिया, हरि कुशवाहा एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सुदर्शन सिंह कुशवाहा ने समस्त विद्यालय परिवार अभिभावक गण एवं छात्र छात्राओं को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि यह पर्व लोगों के हृदय में उत्साह प्रेम स्वाभिमान पारस्परिक सहयोग एवं भाईचारे की भावना जगाता है। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के उप प्रधानाचार्य राकेश पाण्डेय ने किया।

About Post Author