जनता जनार्दन इण्टर कालेज गांधीनगर में मना गणतंत्र दिवस

गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के जनता जनार्दन इण्टर कालेज गांधीनगर में 72 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रधानाचार्य डाक्टर शिवचरण गौतम ने ध्वजारोहण कर किया।राष्ट्र गान के पश्चात छात्र छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में एक से बढ कर एक देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रम की प्रस्तुति की गयी।

अपने संबोधन में प्रधानाचार्य डाक्टर शिव चरण गौतम ने कहा की हमें देश की आजादी के लिए शहादत देने वाले शहीदों को याद करते हुवे उनके बताये हुवे मार्ग पर चलना चाहिए जिन्होंने सतत प्रयत्न कर हमें स्वतंत्र रूप से जीने का अधिकार दिलाया है।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक राम नरेश के द्वारा किया गया।इस अवसर पर मोहम्मद अकबाल. श्रीराम सिंह.कान्तिभूषण राय.दिनेन कुमार. सुधीर श्रीवास्तव. धनंजय कुमार.अजय राय.राजमंगल राय.अशोक यादव. इन्दूशेखर राय.नीरज राय समेत सभी शिक्षक कर्मचारी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहीं।

About Post Author