सत्यदेव ग्रुप ऑफ कॉलेजेज ने श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु समर्पित किया 2लाख55हजार का चेक

गाजीपुर- सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस गाजीपुर की सभी संस्थाओं में गणतंत्र दिवस के अवसर पर बहुत ही शानदार और भव्य कार्यक्रमों का आयोजन हुआ । सत्यदेव इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के प्रांगण में झंडोत्तोलन और गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के बाद फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया । सत्यदेव पॉलिटेक्निक कॉलेज के कैंपस मे गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में। निदेशक डॉ प्रीति सिंह ने झंडोत्तोलन कर अपने विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया । कालेज के प्रबंध निदेशक डॉ सानंद सिंह ने प्रार्थना सभा को संबोधित किया और विद्यार्थियों के मन में राष्ट्रप्रेम और राष्ट्रीयता की भावना को जागृत करने के लिए संदेश दिया ।

कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एवं सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेज की मैनेजिंग ट्रस्टी श्रीमती सावित्री सिंह ने किया । इस अवसर पर उन्होंने अपनी शुभकामनाएं और आशीर्वाद सभी को प्रदान किया तथा आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की। मैनेजिंग ट्रस्टी श्रीमती सावित्री सिंह और कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रोफ़ेसर हरकेश सिंह जी ने दीप प्रज्वलित करके मां सरस्वती की पूजा अर्चना किया । इस कार्यक्रम को कॉलेज की निदेशक डॉ प्रीति सिंह,श्रीमती सुमन सिंह एवं डॉक्टर सानंद सिंह ने संबोधित किया ।

उन्होंने विद्यार्थियों की उपलब्धियों पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की और निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। अतिथियों के लिए स्वागत भाषण डॉ सानंद सिंह ने दिया और उन्हें प्रतीक चिन्ह सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस के सीएमडी प्रोफेसर आनंद सिंह द्वारा प्रदान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के पूर्व कुलपति और शिक्षाविद मनीषी प्रोफेसर हरिकेश सिंह ने किया । उन्होंने अपने उद्बोधन में सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेज गाजीपुर के अंतर्गत चलने वाली सभी संस्थाओं के मानकों और गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रणाली की विस्तार से चर्चा की और कर्मवीर सत्यदेव सिंह के संकल्प एवं सपनों के अनुसार उसे आदर्श बताया ।

उन्होंने यह भी कहा कि आज के युवाओं के लिए इस तरह के संस्थानों की महत्वपूर्ण आवश्यकता है जो देश के पैमाने पर विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर पर तैयार कर रही हैं । उन्होंने सभी संस्थाओं के संचालक मंडल को आत्मीय बधाई देते हुए कहा कि आने वाले समय में गुरुदेव रविंद्रनाथ टैगोर, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पंडित मदन मोहन मालवीय के आदर्शों के अनुरूप चल कर ये संस्थाएँ अपना स्थान स्वर्णाक्षरों में रेखांकित करेंगी।

कार्यक्रम में श्री राम जन्म भूमि न्यास ट्रस्ट के लिए सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेज की ओर से दो लाख पचपन हजार की धनराशि श्री राम जन्म भूमि मंदिर के निर्माण के लिए सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेज की ट्रस्टी श्रीमती सावित्री सिंह एवं सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस के सीएमडी प्रोफेसर आनंद सिंह की ओर से चेक द्वारा प्रदान की गयी जिसे सच्चिदानंद राय ने प्राप्त किया ।

मुख्य प्रबंध निदेशक डॉ आनंद सिंह ने मर्यादा पुरुषोत्तम राम के जीवन पर विस्तार से अपनी बात रखी और यह बताया कि हम सभी को भारत के प्राचीन गौरव को स्थापित करने के लिए श्री राम जन्मभूमि पर निर्मित होने वाले मंदिर के लिए अपना सर्वोत्तम अंश देना चाहिए । सच्चिदानंद राय ने कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि देश को सुदृढ़ बनाने के लिए नागरिक कर्तव्यों का निर्वाह करना बेहद ज़रूरी है। आज़ादी के बाद भी अनेक समस्याएँ अभी बची हुई हैं।

आज की सबसे ज्वलंत समस्या पर्यावरण विनाश पर ध्यान देने के लिए हमें मिलकर सोचना होगा। इस अवसर पर वासुदेव पांडे ने कर्मवीर सत्यदेव सिंह के आदर्शों पर चलने के लिए सभी का आह्वान किया। फ़्रेशर पार्टी के इस उत्सव में संगीत शिक्षिका श्रीमती माया नायर और उनकी पुत्री स्वाति नायर ने सुमधुर संगीत प्रस्तुति प्रदान की। सभी संस्थाओं के मेधावी छात्रों को उनकी उपलब्धियों के लिए कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रो हरिकेश सिंह, मुख्य अतिथि मैनेजिंग ट्रस्टी श्रीमती सावित्री सिंह,

निदेशक श्रीमती सुमन सिंह एवं डॉ प्रीति सिंह के हाथों प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। इन सभी कार्यक्रमों के बाद फ्रेशर पार्टी आयोजित हुई जिसमें मिस फ्रेशर प्रज्ञा राय और मिस्टर फ्रेशर शशांक राय चुने गए जिन्हें बैज, प्रशस्ति पत्र और फूल मालाओं से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में सत्यदेव इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के प्राचार्य इंजी० अजीत कुमार यादव ने कार्यक्रम में पधारे हुए सभी अतिथियों के प्रति हार्दिक आभार ज्ञापित किया। साथ ही उन्होंने सत्यदेव डिग्री कॉलेज के निदेशक अमित रघुवंशी, सलाहकार डॉ दिग्विजय उपाध्याय सहित सभी संस्थाओं के प्राचार्य, शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारीगणों,समस्त उपस्थित विद्यार्थियों के प्रति आत्मीय आभार व्यक्त किया।