हार्टमन इण्टर कालेज में 72 वे गणतंत्र दिवस पर शान से फहरा तिरंगा

गाजीपुर जनपद के हार्टमन इण्टर कालेज में गणतंत्र दिवस पर एक से बढ कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गयी।कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि परमहंस राय अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्य किसान मजदूर इण्टर कालेज गणपति नगर दुबिहां के द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया।

प्रधानाचार्य फेलिक्स राज के द्वारा मुख्य अतिथि का बुके एवं अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मान किया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ गार्ड आफ आनर से किया गया।ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्र गान एवं एन सी सी कैडेट्स के द्वारा नारा एवं शपथ का कार्यक्रम किया गया।सांस्कृतिक कार्यक्रम में आंचल और उसके सहयोगियों के द्वारा बहुत ही खुबसूरत प्रार्थना नृत्य प्रस्तुत किया गया।

सीनियर की छात्राओं के द्वारा सामूहिक नृत्य. लघु नाटिका. भाषण. के साथ एक से बढ कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम छात्र छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत किया गया।अपने संबोधन में मुख्य अतिथि परमहंस राय ने प्रधानाचार्य फेलिक्स राज सभी शिक्षक शिक्षिका छात्र छात्राओं को गणतंत्र दिवस के 72 वे वर्षगांठ की बधाई दी।उन्होंने छात्र छात्राओं के कार्यक्रम की जम कर सराहना की।धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक सी डी जान के द्वारा किया गया।

अपने संबोधन में फादर फेलिक्स राज के द्वारा मुख्य अतिथि के प्रति आभार ब्यक्त करते हुवे सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी गयी।कार्यक्रम का समापन सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा गीत से किया गया।इस अवसर पर पल्ली पुरोहित फादर सुशील. अनिल मिश्रा.प्रभाकर मणि त्रिपाठी. उदय कुमार. अजय कुमार. श्रीराम.सत्यप्रकाश. सत्येन्द्र पाण्डेय.प्रेम कुमार. अरबिंद भारती.अजीत कुमार. राकेश कुमार. राजकुमार बिंद.दिनेश पाठक.इसरत अतिया.स्वर्ण लता.सिस्टर हेलेन.शुभनरायण यादव. राजेश कुशवाहा समेत सभी शिक्षक शिक्षिका छात्र छात्राएं उपस्थित रहीं।
विकास राय

About Post Author