March 23, 2025

नीतेश हत्याकांड एवं लखनऊ में पूर्व ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह की हुई हत्या में वांछित गिरधारी पुन: दो फरवरी को तलब

वाराणसी : तिहाड़ जेल में बंद शूटर गिरधारी विश्वकर्मा की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में शुक्रवार को पेशी नहीं हुई।  नीतेश सिंह बबलू की हत्या के मामले में वांछित गिरधारी विश्वकर्मा को तिहाड़ जेल से लाने के लिए अदालत ने 13 जनवरी को वारंट ‘बी’ जारी किया था और उसे पेश करने के लिए 22 जनवरी की तिथि मुकर्रर की गई थी। शिवपुर थाना प्रभारी राजीव रंजन उपाध्याय की अपील पर अदालत ने उसके विरुद्ध फिर से वारंट ‘बी’ जारी करते हुए दो फरवरी को तलब किया है।

शिवपुर थाना प्रभारी ने शुक्रवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एसपी यादव की अदालत में इस आशय का प्रार्थना पत्र दिया कि चोलापुर थाना क्षेत्र के लखनपुर गांंव निवासी गिरधारी विश्वकर्मा वर्ष 2019 में हुए नीतेश सिंह हत्याकाड मामले में वांछित है। दिल्ली पुलिस ने 12 जनवरी 2020 को गिरफ्तार कर उसे अदालत में पेश किया था जहांं से न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया गया। तिहाड़ जेल से लाने के लिए उसके विरुद्ध इस अदालत द्वारा 13 जनवरी को वारंट बी जारी किया गया था। 15 जनवरी को तिहाड़ जेल और मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट को इस आदेश की प्रति उपलब्ध भी करा दी गई। इसके बाद भी उसे तिहाड़ जेल से यहा नहीं लाया गया। बता दें कि गिरधारी लखनऊ में पूर्व ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह की हुई हत्या में भी वांछित है। लखनऊ पुलिस भी उसे रिमांड पर लेने के लिए हाथ-पैर मार रही है। गिरधारी से पूछताछ के बाद और लोगों के नाम भी सामने आने की उम्मीद है।

ब्लाक प्रमुख बनना चाहता है गिरधारी, 
चोलापुर क्षेत्र के लखनपुर का मूल निवासी गिरधारी मऊ के मोहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र के भदीड़ में एक अरसे से मकान बनवा रखा है। गिरधारी उस क्षेत्र में अप्रत्यक्ष तरीके से दूसरों के सहारे अक्सर सार्वजनिक आयोजन कर लोगों की मदद करता रहता है। उसकी इच्छा यही है कि वह या उसके परिवार का कोई सदस्य एक बार वहां से ब्लाक प्रमुख बन जाए। लेकिन लखनपुर निवासी गिरधारी का नाम वाराणसी, जौनपुर, मऊ और आजमगढ़ में हत्या और अन्य गंभीर आपराधिक आरोपों के मामले में लगातार सामने आता रहा। 20 से ज्यादा गंभीर आपराधिक मुकदमों के आरोपी गिरधारी अभी तिहाड़ जेेल मेंं निरुद्ध है।

 

About Post Author