मासूम का अपहरण कर 40 लाख की फिरौती मांगने वाले सात अपहरणकर्ता गिरफ्तार

गाजीपुर जनपद के दिलदारनगर थाना क्षेत्र के मिर्चा से चार वर्षीय बालक का अपहरण करने और परिजनों से 40 लाख की फिरौती मांगने वाले सात अपहरण कर्ताओं को दिलदारनगर थाना, जमानिया कोतवली पुलिस और स्वाट टीम ने दबोच लिया। उनके पास से पिस्टल, तमंचा बाइक और मोबाइल बरामद करने के साथ ही अपहृत बालक को उनके चंगुल से मुक्त कराया। शनिवार को पुलिस लाइन सभाकक्ष में आयोजित पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह ने अभियुक्तों को मीडिया के समक्ष पेश किया।
एसपी ने श्री सिंह ने बताया कि बीते 16 जनवरी को दिलदारनगर थाना के क्षेत्र के मिर्चा गांव निवासी तौहीद खां ने तहरीर दी थी। मुकदमा पंजीकृत किया। विवेचना के दौरान वादी से अभियुक्तगण द्वारा बालक को छोड़ने के लिए 40 लाख की फिरौती की मांग की गई। उक्त सूचना पर संबंधित धारा में मुकदमा पंजीकृत किया गया। क्षेत्राधिकारी जमानिया द्वारा अपहृत बालक की बरामदी एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई थी। अपहरण कर्ताओं द्वारा लगातार अपने मोबाइल से वादी तौहीद खां के मोबाइल पर फिरौती की मांग की जा रही थी। पुलिस टीम कार्रवाई करते हुए सर्विलांस व डिजीटल साक्ष्यों की मदद से अपहरण कर्ताओं की तलाश में जुट गई। इसी क्रम में शुक्रवार की शाम अलग-अलग स्थानों से सात अपहरण कर्ताओं को गिरफ्तार किया। उनके पास से 32 बोर का एक पिस्टल दो कारतूस, 315 बोर का एक तमंचा दो कारतूस, दो बाइक के साथ ही विभिन्न कंपनियों का दस मोबाइल फोन बरामद किया।

अपहृत बालक को मुक्त कराकर परिजनों को सुपुर्द किया। एसपी ने बताया कि गिरफ्त में आए अपहरण कर्ताओं में दिलदारनगर थाना के अरंगी निवासी लालू अंसारी, विकास दुबे उर्फ बाबा उर्फ अनुष्क, हसीब अहमद, मिर्चा गांव निवासी अमजद अंसारी, मो. कैश खां उर्फ गुड्डू, मो. इकबाल खां और जमानिया कोतवाली क्षेत्र के नरियांव निवासी कैफ शेख उर्फ छोटू शामिल है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार पांडेय, जमानिया प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, निरीक्षक विनीत कुमार राय, उपनिरीक्षक पवन कुमार, उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह, कांस्टेबल मंगल यादव, कां. ओमप्रकाश यादव, कां. नीरज शर्मा, कां. कोमल सिंह, कां. पूरन सिंह, कां. सत्येंद्र कुमार, कां. सत्येंद्र कुमार यादव, हेड कां. संजय पटेल, हेड कां. रामप्रताप सिंह, हेड कां. भाईलाल, कां. विकास श्रीवास्तव, कां. संजय प्रसाद सर्विलांस, कां. बलवंत, कां. रत्नेश, कां. विपिन तिवारी और कांस्टेबल गोविंद निर्मल शामिल थे।