तिवारीपुर में सिएट ने खोला अपना नया शोरूम

वैश्विक टायर निर्माता कंपनी सिएट ने गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के तिवारीपुर नेशनल हाईवे पर अपना नया शोरूम बुधवार को प्रारंभ कर दिया। 1924 में स्थापित सिएट टायर निर्माण कंपनी बाइक से लेकर जहाज तक सभी प्रकार के टायरों के निर्माण का कार्य करती है।
सीएट ने अपने नए शोरूम सद्गुरु सेवा टायर हाउस का श्री गणेश प्रधानमंत्री मोदी के मंशा के अनुरूप नारी शक्ति को बढ़ावा देने के लिए शोरूम के प्रोपराइटर एवं जनपद के वरिष्ठ पत्रकार श्री राम राय कमलेश की पुत्री कक्षा एक की छात्रा अनुष्का अनन्या राय के हाथों करा कर एक मिसाल पेश की। कोरोना काल में अपने टायरों की वारंटी बढ़ाकर ग्राहकों की प्रशंसा प्राप्त कर चुकी सिएट टायर निर्माण कंपनी द्वारा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के इस कदम की चारों ओर प्रशंसा हो रही है। प्रोपराइटर श्री राम राय कमलेश ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपनी मजबूत पकड़ रखने वाली सिएट टायर का शोरूम तिवारीपुरमें खुलने से वाहन चालकों को आसानी से अपने निकट टायर अच्छा रेंज में उपलब्ध हो सकेगा। उन्होंने कंपनी के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बताया कि अंग्रेजी शासन काल में 1924 में स्थापित कंपनी 97 वर्षों से टायर निर्माण के क्षेत्र में पूरे विश्व की सेवा कर रही। भारतीय इतिहास के प्रथम पहिए का आविष्कार में क्रांति लाने वाली टायर निर्माता कंपनी के रूप में सिएट को आज भी याद किया जाता है। इस अवसर पर वयोवृद्ध शिक्षक हरिद्वार राय ने प्रथम ग्राहक कृष्णा यादव को तुलसी का पौधा भेंटकर पर्यावरण रक्षा का संकल्प भी दिलाया। कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए मोटर मालिक समाजसेवी अधिवक्ता एवं पत्रकार तथा क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।