शारदा ग्रुप आफ कालेजेज के संस्थापक फौजदार सिंह का सत्यदेव कालेज गाजीपुर में स्वागत

गाजीपुर जनपद के सत्यदेव ग्रुप्स आफ कालेजेज में शारदा ग्रुप आफ कालेजेज आजमगढ़ के संस्थापक फौजदार सिंह का भव्य स्वागत किया गया।इस अवसर पर सत्यदेव ग्रुप आफ कालेजेज गाजीपुर के प्रबंध निदेशक डाक्टर सानन्द सिंह ने कहा की मां शारदा ग्रुप आफ कॉलेजेज आजमगढ़.मां शारदा ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस आजमगढ़ जनपद का सबसे प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान है।इस संस्थान को बनाने में अपने जीवन का सारा खून पसीना फौजदार सिंह ने लगाया है।फौजदार सिंह एक ऐसे उर्जावान व्यक्ति हैं ,जिन्होंने समाज के लोगों को आगे करने के लिए और अनेक शिक्षण संस्थाओं की स्थापना के लिए ,अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है ।श्री श्री 1008 मौनी बाबा की असीम कृपा से मां शारदा स्नातकोत्तर महाविद्यालय गहजी , आजमगढ़ से ,शुरुआत करने वाले और आज वर्तमान समय में बाबा बैजनाथ डिग्री कॉलेज, कृषि महाविद्यालय, पॉलिटेक्निक कॉलेज. फार्मेसी कॉलेज आईटीआई कॉलेज.और चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज को स्थापित करने वाले फौजदार सिंह का, आज आगमन सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेज गाजीपुर के प्रांगण में हुआ।

राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के समापन के अवसर पर आज फौजदार सिंह ने एक आम का पौधा लगाकर आम जनमानस को एक संदेश भी दिया।उन्होंने कहा कि आप एक पेड़ लगाकर पर्यावरण संतुलन में अपना योगदान देकर जीवन को सफल बना सकते हैं।सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस गाजीपुर के निदेशक,डॉक्टर सानन्द सिंह ने उनका बुके एवं डायरी भेंट कर सम्मान किया।इस अवसर पर उनके साथ सत्यदेव डिग्री कॉलेज के निदेशक अमित रघुवंशी.काउंसलर दिग्विजय उपाध्याय, प्राचार्य डॉ सुनील कुमार सिंह और सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस गाजीपुर के अनेक सहयोगी उपस्थित रहे ।

About Post Author