खुरपी लर्निंग पार्क है : संतोष रंजन राय

भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संतोष रंजन राय का आगमन ग़ाज़ीपुर में स्थित खुरपी नेचर विलेज में हुआ। अपने पहले आगमन पर संतोष रंजन खुरपी पर हो रही है हर एक चीज़ को बारीकी से देखा और समझा । संतोष रंजन राय ने कहा की यहाँ हर एक चीज़ एकदम नयी है और अलग है । जिस तरह से देश के प्रधानमंत्री जी का यह सपना रहा है की देश में ज़ीरो बजट फ़ार्मिंग पर ज़ोर दिया जाये उस ज़ीरो बजट फ़ार्मिंग को यहाँ सिद्धार्थ ने कर के दिखाया है जिसको देखने और समझने के बाद आप आश्चर्य करेंगे की कैसे बिना कुछ लगाये आप बहुत कुछ पशुपालन के कार्य से कमा सकते हैं ।
यहीं के हाला गाँव में संतोष रंजन राय द्वारा “प्रभु को संदेश” नामक एक सामाजिक पहल का शुभारम्भ किया गया ।

सिद्धार्थ राय ने बताया की हमने अपने इस गाँव में यह लेटर बॉक्स इस मक़सद से लगाया है की इस बॉक्स में लोग अपनी परेशानी और ज़रूरत की चीज़ों के बारे में लिख कर डालेंगे और उसके बाद अगर हमें लगेगा की उनकी परेशानी को हम हल कर सकते हैं या उनकी ज़रूरत की चीज़ों को हम पूरा कर सकते हैं तो ज़रूर हम अपने मित्रों के सहयोग से उसके पत्र के जवाब में उनकी मदद करते हुए उसकी परेशानी को दूर करेंगे या ज़रूरत का सामान उसके घर तक पहुँचायेंगे ।

सिद्धार्थ ने आगे बताया की जब लोग अपनी परेशानी या ज़रूरत की चीज़ के लिए पत्र लिख कर डालेंगे तो वो उस पत्र को सोशल मीडिया के माध्यम से अन्य लोगों तक भेजेंगे और अगर कोई मदद करना चाहेगा तो सीधे उस मदद करने वाले इंसान को उस जरूरतमंद व्यक्ति का पता और सम्पर्क नम्बर उपलब्ध करवा दिया जायेगा ताकि वो खुद सीधे उस जरूरतमंद व्यक्ति के घर जाकर उसकी मदद कर सके और उस मदद करने वाले व्यक्ति को हमने प्रभु नाम दिया है ।
अगर कोई इंसान किसी दूसरे इंसान की मदद कर रहा है तो सच में वो मदद करने वाला इंसान प्रभु ही तो है । इस अवसर पर सुशील राय प्रवक्ता भाजपा किसान मोर्चा .धनजी पाण्डेय मिडिया प्रभारी भाजपा.बिपुल राय महामंत्री भाजयुमो बक्सर, रितेश राय, अमन राय, चुनु राय, संजय राय , अजित राय. अभिषेक राय , संदीप राय , शुभम पांडेय , शिवम् , हिमांशु राय , शशांक सेवार्थ, अखिलेश कनौजिया समेत अन्य लोग मौजूद रहे ।

About Post Author