धूमधाम से मना मुहम्मदाबाद में गुरुगोविंद सिंह का प्रकाशोत्सव

गुरू गोबिंद सिंह जी के 354 वे प्रकाशोत्सव पर बही श्रद्धा-भक्ति की सरिता
गाजीपुर। खालसा पंथ के संस्थापक गुरुगोविंद सिंह के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में मुहम्मदाबाद में सिख समुदाय द्वारा गुरुद्वारा परिसर में शबद कीर्तन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गुरुगोविंद सिंह जी के जीवन से संबंधित शबद गाए और उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके बताये रास्ते पर चलने का संकल्प दोहराया।

त्याग, बलिदान,शांति, प्रेम, करुणा, एकता,समानता आदि अनेकानेक गुणों के पार्थिव रूप धर्मरक्षक, सर्ववंशदानी, खालसा पंथ के संस्थापक और सिक्ख धर्म के दसवें गुरु जिन्होंने ‘गुरुग्रंथ साहब’ को अनंत गुरु के रुप में प्रतिष्ठित किया,उस महानतम पथप्रदर्शक गुरु गुरुगोबिंद सिंह जी के 354 वें प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा पहुँचकर मत्था टेका। कानपुर से आये हुए श्रीमान् सज्जन सिंह (मुराद नगर वाले) ने अपने साथियों के साथ हारमोनियम और तबले की संगत से गुरुबाणी के कर्णप्रिय कीर्तन से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।

‘बोले सो निहाल’ और ‘शत श्री अकाल’ के घोष से श्रद्धा और भक्ति की सरिता बह चली,जिसमें श्रावक भक्त निमग्न हो गये। वहाँ बैठा हुआ हर जन भजन सुनकर स्वयं को धन्य महसूस करने लगा। ‘हम चाकर गोबिंद के….’ ,’तू राजन के राजा…’, ‘मेरे साहिबा, मेरे साहिबा…’आदि सबद सुनकर मन-मयूर नृत्य करने लगा। देर रात्रि तक भजन-कीर्तन से वातावरण भक्तिमय बना रहा।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमन पुर के प्रधानाचार्य फादर फेलिक्स राज.हर्ष राय निदेशक डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर. पत्रकार गोपाल यादव. शिक्षक.समाजसेवी राजेश राय पिंटू एवं अन्य लोगों को
कमेटी की तरफ से नरजीत सिंह के द्वारा अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया गया।
संचालन एवं आभार दशमेश सेवा समिति के अध्यक्ष सतनाम सिंह ने किया।




कार्यक्रम में जसविंदर सिंह, जगजीत सिंह, नरजीत सिंह, त्रिलोचन सिंह,
बलजीत सिंह.हरजीत सिंह, चरनजीत सिंह, नवजोत सिंह, गुरुचरन सिंह, सरजोत सिंह, अमरजीत सिंह, रजिंदर कौर, देवेंद्र कौर, मनिंदर कौर, सतनाम कौर, राजा, सिमर, रौनक समेत ढेर सारे लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत में लंगर का आयोजन किया गया।लंगर में उपस्थित सभी ने प्रसाद ग्रहण किया।