जीवन भर राजीव राय का साथ नहीं छोडेंगे

गांव वालों ने कहा हम सपा नेता राजीव राय के ऋणी हैं

विकास राय गाजीपुर-मऊ जनपद के सदर तहसील के कसारा के सोहनरिया गांव में लोगों ने एक कार्यक्रम आयोजित कर सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव राय का स्वागत किया। गांव वालों ने कहा कि वे सपा नेता राजीव राय के ऋणी हैं। जीवन भर इनका साथ नहीं छोड़ेंगे। गांव वालों ने कहा कि इस गांव के एक युवक सहित जनपद के कई युवकों को राजीव राय ने मलेशिया से छुड़ाकर उनके घरों तक भेजवाया। इस मुहिम में लगा सारा खर्च भी सपा नेता राजीव राय ने स्वयं वहन किया। गांव के 12 बीमार गरीब लोगों का इलाज कराकर उसे जीवन दान दिलाने में उनका महान योगदान है। गांव वालों ने एक छोटे से कार्यक्रम में संकल्प लिया कि वे जाति पाति का ढोंग करने वालों के झांसे में कभी नहीं
आएंगे और जीवन भर सपा नेता का साथ निभाएंगे। कार्यक्रम के दौरान लोगों ने कहा कि गांव का एक युवक अपने कई दोस्तों के साथ मलेशिया गया था। इन युवकों को जंगल में घास जलाने के लिए जहरीले रसायन के छिडकाव का काम लिया जाने लगा। युवकों को छह महीने से वेतन भी नहीं दिया जा रहा था। गांव वासियों ने कहा कि गांव के गंभीर रूप से
बीमार कई गरीब लोगों के इलाज का सारा खर्च भी राजीव राय ने ही उठाया। कहा कि बिना स्वार्थ ही गरीबों और विदेश में फंसे युवकों की मदद करने वाले राजनेता का साथ वे लोग जीवन भर नहीं छोड़ेंगे। इस अवसर पर – सपा नेता राजीव राय ने कहा कि बिना जाति -पाति ,धर्म -मजहब के भेदभाव किये हम अपनी क्षमता के अनुसार जनता की निःस्वार्थ सहायता के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। इस अवसर पर पूर्व सपा जिलाध्यक्ष शिवप्रताप यादव मुन्ना, रमेश दूबे, संतोष राय, मनोज यादव, लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष धीरज राजभर, दिलीप पांडेय, राजेश यादव, मुलायम यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष शहनवाज ,श्रवण यादव समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

About Post Author