हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमन पुर के पूर्व प्रबन्धक फादर स्टैनी का निधन
हार्टमन इण्टर कालेज में आयोजित की गयी शोक सभा

गाजीपुर जनपद के हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमन पुर के भूतपूर्व प्रबन्धक श्रद्धेय फादर स्टैनी डिसूज़ा के निधन का समाचार प्राप्त होने पर पर हार्टमन इण्टर कालेज मे विद्यालय परिवार द्वारा आज शोक सभा आयोजित कर उनकी आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना किया गया।

इस प्रार्थना सभा के दौरान फादर फेलिक्स राज, प्रधानाचार्य ने उनके सत्कर्मो का उल्लेख करते हुए उन्हें एक सफल, संघर्ष शील, और कर्तव्यपरायण प्रबन्धक बताया।उन्होंने कहा की अवकाश प्राप्त 86 वर्षीय फादर स्टैनी अन्य वरिष्ठ फादर के साथ भोजूबीर वाराणसी में रह रहे थे।उनका अंतिम संस्कार सेंट मैरी गिरजाघर, वाराणसी में सम्पन्न किया गया।उनके अंतिम संस्कार में धर्माध्यक्ष वाराणसी धर्म प्रान्त विशप यूजिन जोसफ.शिक्षा सचिव फादर सी थामस समेत पचास की संख्या में फादर एवं लगभग 250 अन्य लोग शामिल हुवे।

इस शोक सभा में उपस्थित सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शान्ति के लिए दुआ किया।
शोक सभा में सी डी जान.प्रभाकर मणि त्रिपाठी.दिनेश पाठक.
प्रेम कुमार.अरविंद कुमार भारती, राकेश कुमार अजीत कुमार, सत्यप्रकाश,राजकुमार बिंद.उदय कुमार.अजय कुमार. सत्येंद्र पाण्डेय. इसरत अतिया.स्वर्ण लता.राजेश कुशवाहा.श्री राम.राकेश जोसफ. शुभनरायण यादव.महात्मा प्रसाद समेत सभी शिक्षक.स्टाफ एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रही।