शिक्षक नेता के निधन पर जनता जनार्दन इण्टर कालेज में शोक सभा का आयोजन

गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील अंतर्गत जनता जनार्दन इण्टर कालेज गांधीनगर के प्रांगण में शिक्षक नेता. पूर्व विधानपरिषद सदस्य एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा के निधन होने पर शोक सभा का आयोजन किया गया।शोक सभा में मृतात्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रक्खा गया।शोक सभा में विद्यालय के प्रधानाचार्य डाक्टर शिवचरण गौतम ने कहा की हमने शिक्षक समाज के नेतृत्व कर्ता को खो दिया है।जिसकी पूर्ति नहीं हो सकती है।हम सभी आज मर्माहत हैं की शिक्षक कर्मचारियों के कुशल मार्गदर्शक एवं सुविधाओं को प्रदान करने वाले ओम प्रकाश शर्मा जी हम सभी के बीच नहीं रहे।आप 48 वर्ष तक विधानपरिषद के सदस्य के रूप में शिक्षको के मान सम्मान एवं कल्याण के लिए निरन्तर कार्य करते रहे।लगातार 48 वर्ष तक विधानपरिषद का सदस्य का आपका कार्यकाल सदैव याद किया जायेगा।इस शोक सभा में अजीत सिंह.रामनरेश. मोहम्मद अकबाल.श्रीराम सिंह.कान्तिभूषण राय.दिनेश कुमार. सुधीर श्रीवास्तव. धनंजय कुमार. अजय राय.राजमंगल राय.रितेश सिंह यादव. मोहन.नीरज राय.राधेश्याम. रामकृष्ण. जवाहर लाल कुशवाहा.मोतीचंद सिंह यादव समेत सभी शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

About Post Author