March 28, 2025

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का महानिर्वाण दिवस मनाया गया

IMG-20241206-WA0022

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का महानिर्वाण दिवस मनाया गया

गाजीपुर जनपद के सत्यदेव डिग्री कॉलेज के प्रांगण में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का महानिर्वाण दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में सबसे पहले सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेज के सीएमडी प्रोफेसर आनंद सिंह ने माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की इसके बाद संस्थान के प्रबंध निदेशक प्रोफेसर सानंद सिंह ने पुष्पांजलि अर्पित की इसके साथ ही सत्य ग्रुप आफ कॉलेज के काउंसलर दिग्विजय उपाध्याय , कोऑर्डिनेटर डॉ रामचंद्र दुबे सत्यदेव डिग्री कॉलेज के निदेशक अमित सिंह रघुवंशी, प्राचार्य डॉक्टर रोहित सिंह ने सभी विद्वान प्रोफेसरो के साथ डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया ।

आज के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेज के सी एम डी प्रोफेसर आनंद सिंह ने बतलाया कि डॉ भीमराव अंबेडकर का जन्म मध्य प्रदेश के महू में हुआ था।ये पहला व्यक्ति थे जिन्होंने चार बार एचडी की उपाधि प्राप्त की थी इनके विचार महात्मा बुद्ध के विचार के काफी सन्नीकट थे।इन्होंने भारत के संविधान निर्माण की समिति की अध्यक्षता की इसलिए इन्हें संविधान निर्माता भी कहते हैं इन्होंने भारत के कमजोर तबके के लोगों को आगे बढ़ाने के लिए महती कार्य किया ।ये छुआछूत के विरुद्ध हमेशा रहे ।इन्होंने भारत के संविधान के विकास के साथ आर्थिक विकास के लिए भी बहुत से कार्य किया आज के दिन हम इनके विचार को याद करते हुए उनके रास्ते पर चलने के लिए प्रतिज्ञा करते हैं यही डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

About Post Author