March 28, 2025

गंगापुत्र त्रिदंडी स्वामी के आश्रम पहुँचे मलूक पीठाधीश्वर श्री राजेन्द्र दास जी महाराज, महर्षि विश्वामित्र के तपोभूमि को किया प्रणाम

IMG-20241206-WA0012

गंगापुत्र त्रिदंडी स्वामी के आश्रम पहुँचे मलूक पीठाधीश्वर श्री राजेन्द्र दास जी महाराज, महर्षि विश्वामित्र के तपोभूमि को किया प्रणाम

गुरुवार की सुबह वृंदावन के मलूक पीठाधीश्वर परम् पूज्य श्री राजेन्द्र दास जी महाराज अपने सहयोगी संतो के साथ बक्सर जिले के कम्हरिया गंगा घाट के समीप स्थित श्री श्री 1008 श्री गंगापुत्र त्रिदंडी स्वामी जी महाराज के गंगा आश्रम पर पहुँचे।
इस दौरान वृंदावन के महान संत राजेन्द्र दास जी महाराज का आगमन आश्रम पर होने को लेकर गंगापुत्र त्रिदंडी स्वामी एवं उनके परिकरो में खासा उत्साह बना रहा।

वही इस दौरान गंगापुत्र जी महाराज ने परम् पूज्य मलूक पीठाधीश्वर को अंगवस्त्र एवं अन्य उपहारों से जोरदार स्वागत किया।इस बीच अतिथि संत के द्वारा गंगा आश्रम के साथ उत्तरायणी गंगा के तट का भी निरीक्षण किया गया।

वही राजेंद्र दास जी महाराज ने गंगा घाट पर ही स्नान के बाद महर्षि विश्वामित्र के तपोस्थली बक्सर को नमन किया।वही उनके आगमन को लेकर गंगापुत्र त्रिदंडी स्वामी जी महाराज ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि महाराज जी का प्रतिवर्ष आश्रम पर आगमन होना बक्सर के संत महात्माओं के लिए प्रेरणा स्रोत है।

About Post Author