हार्टमन पुर चर्च में आगमन का पहला इतवार मनाया गया

हार्टमन पुर चर्च में आगमन का पहला इतवार मनाया गया
गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के हार्टमन पुर मिशन में आगमन का पहला इतवार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस अवसर पर मसीही समाज के लोग इस इतवार को प्रभु येशु के आगमन के उपलक्ष्य में खुशी से मनाते हैं।इस अवसर पर फादर पी विक्टर ने कहा की आज के दिन दुनिया भर में ईसाई समुदाय के लोग आगमन पवित्र काल की शुरुआत करते हैं।इसे आगमन का पहला इतवार कहा जाता है।
आगमन काल में आगमन पुष्पांजलि या आगमन पुष्पमाला जो एक आध्यात्मिक दिशा सूचक है उसे प्रयोग करते हैं।उसे सजाते हैं।जिस पर चार मोमबत्तियां रखी जाती हैं। इसके द्वारा आशा प्रेम शान्ति और आनन्द जैसे दैवीय गुणों के बारे में चिंतन करते हैं मनन करते हैं।आशा प्रत्याशा प्रतिक्षा और प्रतिज्ञा इन पर भी मसीह लोग चिंतन करते हैं ध्यान करते हैं। हमारे एक आगंतुक हैं वो कौन है। हमारे प्यारे मसीहा प्रभु येशु ख्रीस्त हैं।हमारा धर्म हमेशा हमारे लिए मसीहा को एक आगंतुक ख्रीस्त के रूप में पेश करता है।
उन्होंने कहा प्रभु येशु हमारे पास तीन तरह से आते हैं।पहला ख्रीस्त जयंती के दिन दूसरा दुनिया के अंत में अथवा पुनः आगमन तीसरा जब हम पूजा करते हैं अपना धर्म ग्रंथ पढ़ते हैं।
फादर पी विक्टर ने कहा की इस संसार में अंधकार पाप स्वार्थ शोषण और अत्याचार विद्यमान है।इन्हीं से हम मुक्त होना चाहते हैं। अतः हमें मुक्त युग में रहना जरूरी है।प्रभु के आने के बाद से संसार को मुक्त का संसार माना जाता है। जिसमें पाप युद्ध हिंसा स्वार्थ और अत्याचार न हो।