श्री शतचंडी महायज्ञ के निमित्त कलश यात्रा सम्पन्न

श्री शतचंडी महायज्ञ के निमित्त कलश यात्रा सम्पन्न
गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के राजापुर में कृष्ण देव राय के आवास पर आयोजित श्री शतचंडी महायज्ञ के लिए कलश यात्रा निकाली गई।सभी कलश यात्री कोटवा डाक-बंगला में स्थित हनुमान मंदिर पर पहुंचे।पूजन का कार्य आचार्य मृत्युंजय द्विवेदी बड़े बाबा के द्वारा सम्पन्न कराया गया।विधि विधान से गंगा तट पर पूजनोपरांत सभी कलश यात्री कलश में गंगा जल लेकर पुनः राजापुर वापस आये।इस कलश यात्रा में मुख्य यजमान इंजीनियर राकेश कुमार राय श्रीमती नीलम राय, कृष्ण देव राय, सुनैना राय,मंजू राय,पूनम देवी,नन्दनी राय, मधुबाला राय, निशा राय, राजेश राय,कौशलेश राय, अरविंद राय,मिन्टू राय, श्रीनिवास राय, रेवती रमण राय,विपुल राय,शिवांश राय, सोमेश राय, सार्थक राय, राजेश राय,गोपाल राय समेत अन्य लोग शामिल रहे।