March 28, 2025

आईना में मुख एवं दुनिया में सुख, दिखता है ,मगर होता नहीं है–फादर पी० विक्टर

IMG-20241114-WA0031

आईना में मुख एवं दुनिया में सुख, दिखता है ,मगर होता नहीं है–फादर पी० विक्टर

हार्टमन इंटर कॉलेज हार्टमनपुर, गाजीपुर में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस के अवसर पर बाल दिवस समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ फादर पी विक्टर एवं मुख्य अतिथि विजय शंकर, ई० टी० ओ० इंडियन नेवी ,द्वारा पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर पुष्पांजलि द्वारा किया गया।

 

सभी अध्यापक– अध्यापिकाओं ने भी इस महान विभूति को पुष्पांजलि अर्पित किया।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत हार्टमनपुर छात्रावास के बालकों द्वारा प्रार्थना गीत से किया गया। मुख्य अतिथि का स्वागत अंग्रेजी अध्यापक मुंसफ अली द्वारा किया गया ।आज के विशेष दिन के अवसर पर पुनः छात्रावास के बालकों द्वारा बाल दिवस पर आधारित एक गीत प्रस्तुत की गई। तत्पश्चात कुमारी चांदनी, कक्षा 11 एवं अमित कुशवाहा, कक्षा 10 द्वारा बाल दिवस एवं चाचा नेहरू के जीवन पर प्रकाश डालते हुए भाषण दिया गया । इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक एवं अध्यापिका प्रवीण कुमार एवं श्रीमती गुड्डन चौबे द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्राइमरी प्रभाग की बालिकाओं द्वारा बहुत ही सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसने सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य फादर पी० विक्टर द्वारा अपने आशीर्वचन में बताया कि यदि हमें अपने जीवन को सार्थक बनाना है तो हमें बुराइयों से दूर रहना होगा और परिश्रम मात्र से ही हम अपने जीवन को सफल बना सकते हैं।क्योंकि परिश्रम ही सफलता की एकमात्र कुंजी है।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के समाप्ति के पश्चात सभी अध्यापक–अध्यापिकाएं एवं छात्र-छात्राओं ने खेल मैदान की तरफ रुख किया। विद्यालय की परंपरा के अनुसार सभी छात्र-छात्राओं को चार हाउस ब्लू, रेड, ग्रीन और येलो हाउस में बाटा गया है ।

मुख्य अतिथि एवं प्रधानाचार्र फादर पी० विक्टर ने सर्वप्रथम सीनियर बालिकाओं के बास्केटबॉल खिलाड़ियों से मिल कर एवं टॉस करा कर खेल आरंभ कराया। इसी प्रकार खो–खो ,कबड्डी एवं फुटबॉल के मैच का आयोजन किया गया। सभी खेल प्रतियोगिताओं का परिणाम इस प्रकार रहा बास्केटबॉल सीनियर बालिकाओं में रेड हाउस विजेता एवं हेलो हाउस उपविजेता, खो– खो जूनियर बालिकाओं में ग्रीन हाउस विजेता एवं रेड हाउस उपविजेता, कबड्डी जूनियर बालकों में येलो हाउस विजेता एवं रेड हाउस उपविजेता, फुटबॉल सीनियर बालको में ब्लू हाउस विजेता एवं येलो हाउस उपविजेता रहा। साथ ही साथ प्राइमरी प्रभाग के बालक– बालिकाओं के लिए जलेबी दौड़, मेंढक दौड़, गुब्बारा दौड़ ,बोरा दौड़, 100 मीटर दौड़ आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया और इस समारोह के अंत में सभी विजेता तथा उपविजेताओं को प्रधानाचार्य जी द्वारा पुरस्कार का वितरण किया गया तत्पश्चात सभी विद्यार्थियों को मिष्ठान वितरित किया गया और अध्यापकों को जलपान कराया गया।अंत में सभी ने अपने-अपने घर को विदा लिया।

About Post Author