देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर सत्यदेव कॉलेज परिसर में स्वच्छता अभियान का आयोजन

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर सत्यदेव कॉलेज परिसर में स्वच्छता अभियान का आयोजन

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मा.श्री नरेंद्र मोदी जी के 74वें जन्मदिन के अवसर पर सत्यदेव कॉलेज परिसर गाजीपुर में संस्था के प्रबंध निदेशक प्रोफेसर सानंद सिंह भाजपा नेता जनपद गाजीपुर के निर्देशन में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत परिसर की साफ सफाई संस्था के समस्त प्राचार्य, प्रधानाचार्य गण एवं कर्मचारीयो ने मिलकर की।
इस स्वच्छता अभियान के तहत कार्य करने में सभी कर्मचारियों के मन में उत्साह था और सभी ने श्रमदान करते हुए आज के दिन गौरव की अनुभूति की।जैसा कि आज कि तिथि को हम देवलोक के अद्भुत शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा को समर्पित करके मनाते रहे है।भगवान विश्वकर्मा पूरे ब्रह्मांड के शिल्पी है और भारतवर्ष में माननीय प्रधानमंत्री जी के निर्देशन में देश एक विकसित भारत के रूप में अग्रसर हो रहा है,इसी संकल्पना के तहत सभी कर्मचारी गण में एक उत्साह का वातावरण था। सभी कर्मचारियों ने पूरे परिसर को स्वच्छ किया


इस अवसर पर सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस गाजीपुर के काउंसलर दिग्विजय उपाध्याय,सत्यदेव डिग्री कॉलेज के निदेशक अमित कुमार रघुवंशी,सत्यदेव कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी के प्राचार्य डॉक्टर तेज प्रताप सिंह,सत्यदेव इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी के प्रधानाचार्य इंजीनियर अजीत यादव,सत्यदेव प्राइवेट आईटीआई के प्रधानाचार्य इंजीनियर सुनील यादव,सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के उप प्रधानाचार्य आवेश कुमार एवं समस्त कर्मचारी गण, छात्र उपस्थित रहे । सभी ने माननीय प्रधानमंत्री को जन्मदिन दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं दी और एक दूसरे को मिठाईयां खिलाई।

About Post Author