भगवान विश्वकर्मा जी का पूजनोत्सव सम्पन्न

भगवान विश्वकर्मा जी का पूजनोत्सव सम्पन्न
गाधिपुरम बोरसीया गाजीपुर स्थित सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेज में देवलोक के निर्माण कर्ता, भव्य रचनाकार भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती के उपलक्ष में सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के प्रबंध निदेशक, शिक्षाविद प्रोफेसर सानंद सिंह के निर्देशन में कल दिनांक 16 सितंबर 2024 को 24 घंटे का मानस पाठ का आयोजन किया गया था आज मानस पाठ का समापन सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस की संरक्षिका एवं मुख्य ट्रस्टी श्रीमती सावित्री सिंह, सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के काउंसलर दिग्विजय उपाध्याय, सत्यदेव डिग्री कॉलेज के निदेशक अमित रघुवंशी तथा सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के समस्त प्राचार्य गण कर्मचारी गण ने पूर्णाहुति देकर किया ।
वैदिक कर्मकांड और मंत्र उच्चारण विद्वान पंडित भानु प्रताप चतुर्वेदी जी द्वारा किया गया । संस्थान परिसर में संस्थान के आराध्य ब्रह्म बाबा का भी पूजन श्रद्धापूर्वक किया गया ।कार्यक्रम के पश्चात सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के समस्त पदाधिकारी गण ,प्राचार्य गण तथा कर्मचारी गण ने संस्थान परिसर में साफ सफाई का कार्य किया। सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के प्रबंध निदेशक प्रोफेसर सानंद सिंह ने बताया की भगवान विश्वकर्मा जी ब्रह्मांड के सबसे सर्वश्रेष्ठ शिल्पकार हैं जिन्होंने इतनी खूबसूरत दुनिया को बनाया और विभिन्न रंगों से चित्रित किया है ।
इनका अद्भुत कार्य आज आधुनिकता के समय में बड़े-बड़े इंजीनियर और डिजाइनर के लिए प्रेरणा का अक्षय भंडार है। भगवान विश्वकर्मा के भव्य आयोजन उक्त संस्थान में इतने हर्षोल्लास और श्रद्धापूर्वक मनाया गया की ऐसा लग रहा था मानो भगवान विश्वकर्मा इस संस्थान के कण- कण में विराजमान है।
अंततः सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस के प्रबंध निदेशक प्रोफेसर सानंद सिंह ने सभी प्राचार्य गण, कर्मचारी गण को हृदय से धन्यवाद देते हुए सबको अपने मन मस्तिष्क से भगवान विश्वकर्मा जी का आशीर्वाद लेने के लिए प्रेरित किये ताकि सबके जीवन में खुशियां और सफलता हर कदम पर प्राप्त हो।