पच्चीस हजार का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायलावस्था में गिरफ्तार

पच्चीस हजार का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायलावस्था में गिरफ्तार
भांंवरकोल पुलिस और करीमुद्दीनपुर पुलिस के संयुक्त प्रयास से शनिवार की रात अवथहीं के पास मुठभेड़ के बाद हिस्ट्रीशीटर और 25000 का इनामियां बदमाश और तीन दिनों पूर्व बसनिया चट्टी पर तोड़फोड़ और फायरिंग करने वाले बदमाशों में शामिल नामजद आरोपित बसनिया निवासी संदीप यादव पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई फायरिंग में संदीप यादव के बाएं पैर में गोली लगी और वह गिर पड़ा। पकड़े गए बदमाश के पास से पुलिस ने एक अवैध पिस्टल, तीन खोखा कारतूस तथा एक बाइक भी बरामद किया है। थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी ने बताया कि गत 12 सितंबर को बसनिया चट्टी पर कुछ बदमाशों द्वारा तोड़फोड़ और फायरिंग के मामले में वांछितों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस रात- दिन उनके संभावित ठिकानों पर दबिश और सघन चेकिंग अभियान चला रखा है इसी क्रम में शनिवार की रात थानाध्यक्ष भांंवरकोल विवेक कुमार तिवारी अपने विभागीय सहयोगियों के साथ अवथहीं पेट्रोल पंप के पास चेकिंग कर रहे थे, इस दौरान करीमुद्दीनपुर थाना प्रभारी दीपक कुमार द्वारा उन्हें सूचना मिली कि एक संदिग्ध बाइक सवार व्यक्ति सोनाड़ी मोड़ के पास दिखाई पड़ा उसे रोकने का प्रयास किया गया तो वह तेज गति से अवथहीं की ओर भाग कर गया है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष भांंवरकोल विवेक कुमार तिवारी सोनाड़ी मोड की तरफ आगे बढ़े। अवथहीं गांव के पास आगे से भांंवरकोल पुलिस और पीछे से करीमुद्दीनपुर पुलिस को देख अपने को घिरा हुआ देख पुलिस गिरफ्त में आने से बचने के लिए उसने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा भी जवाबी फायरिंग की गई जिससे बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी और वह गिर पड़ा और उसे पकड़ लिया गया। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम संदीप यादव तथा निवासी बसनिया का होना बताया।मानवीय आधार पर चोटिल बदमाश को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया मुठभेंड़ के सम्बन्ध में पुलिस क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद शेखर सेंगर ने बताया कि उक्त मुठभेड़ व गिरफ्तारी के संबंध में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है | सीओ ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मैं पुलिस के वांछित तथा इनामिया चल रहा हूँ जब आप लोगों ने मुझे रोका तो पकड़े जाने के डर से भागने लगा और पकड़ा न जाऊ इसलिए मैं पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करने लगा मुझसे गलती हो गयी है मुझे माफ़ कर दीजिए। सीओ ने बताया कि घायल बदमाश संदीप यादव के खिलाफ पूर्व में हत्या सहित कुल सात अपराधिक मामले पंजीकृत है। मुठभेड़ में थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी मय फोर्स एवं थाना थानध्यक्ष करीमुद्दीनपुर दीपक कुमार मय फोर्स शामिल रहे।